ETV Bharat / entertainment

महाकुंभ में माला बेच रही इस लड़की की आंखों की दिवानी हुई दुनिया, खूबसूरती में आलिया-कैटरीना भी फेल - MAHA KUMBH 2025

महाकुंभ 2025 में दुनिया की सबसे खूबसूरत आंखों वाली लड़कियों में से एक लड़की यहां पहुंची है, जो माला बेच रही है. देखें वीडियो

Garland Seller Girl At The Maha Kumbh 2025
महाकुंभ मेले में माला बेचने वाली लड़की वायरल (IMAGE/Viral Video)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 18, 2025, 4:55 PM IST

हैदराबाद: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का मेला 2025 दुनियाभर में चर्चित हो रहा है. 13 जनवरी से लगे यह मेला आगामी 26 फरवरी तक यानि 45 दिनों तक चलेगा. यहां देश और दुनिया से श्रद्धालु गंगा,जमुना और सरस्वती के संगम वाली नदी में अपने पाप धोने जा रहे हैं. महाकुंभ का मेला हर 12 साल में लगता है और इस बार मेले में 40 करोड़ लोगों के आने की आशंका है. पूरी दुनिया भारत की महाकुंभ संस्कृति का नजारा देख रही है. वहीं, विशाल महाकुंभ मेले में उस लड़की ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर कर लिया है, जिसकी खूबसूरती के आगे-आगे बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस फेल हो जाएं.

माला बेच रही सागर जैसी आंखों वाली लड़की

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से अपनी फैमिली संग महाकुंभ पहुंची मोना नाम की यह लड़की रुद्राक्ष की माला बेच रही है. इस लड़की नाम मोना है, जिसकी आंखें सागर जैसी है. इसका सांवला रंग और मोटी-मोटी आंखें लोगों को खूब भा रही है. देखते ही देखते यह लड़की पूरे देश में वायरल हो चुकी है. जिस किसी की भी नजर मोना की आंखों पर पड़ रही है वो उसका दिवाना होता जा रहा है. मोना की वीडियो एक नहीं बल्कि लाखों इंस्टाग्राम यूजर्स ने शेयर की है. इस वक्त हर दूसरी इंस्टा रील पर मोना की ही खूबसूरती छाई हुई है. यहां तक कि मोना की खूबसूरती की तुलना मोना लिसा से की जा रही है.

माला बेचने वाली लड़की पर फिदा लोग

मोना की खूबसूरती आंखों वाले इन वीडियो पर लोग जमकर लाइक्स का बटन दबा रहे हैं और कमेंट बॉक्स में प्यारे-प्यार कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. मोना की खूबसूरती को देख एक यूजर ने लिखा है, खूबसूरत लड़कियां गरीब घरों में ही पैदा होती हैं. दूसरा यूजर लिखता है, यह आंखें हैं या समंदर, इसके आगे तो एक्ट्रेस भी फेल हैं'. तीसरा यूजर लिखता है, इतनी खूबसूरती तो ऊपरवाला किसी गरीब को दे सकता है'. वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो मोना को स्वर्ग की अप्सरा बता रहे हैं. मोना की खूबसूरती पर सोशल मीडिया यूजर्स के ऐसे ही कमेंट्स आ रहे हैं.

ये भी पढे़ं :

कब-कहां देखें बिग बॉस 18 फिनाले, कौन होगा विनर, कितनी है प्राइज मनी?, यहां जानें, क्या 'सिकंदर' की कास्ट करेगी धमाका? - BIGG BOSS 18 GRAND FINALE

'सैफ बीच में नहीं आते तो...', अटैक पर करीना कपूर का चौंकाने वाला बयान, हमले की रात की सुनाई आपबीती - SAIF ALI KHAN STABBED

बिग बॉस 18 फिनाले: शाहरुख खान से संजय दत्त तक सलमान खान की होस्टिंग के फैन हैं ये बॉलीवुड स्टार्स - BIGG BOSS 18 FINALE

हैदराबाद: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का मेला 2025 दुनियाभर में चर्चित हो रहा है. 13 जनवरी से लगे यह मेला आगामी 26 फरवरी तक यानि 45 दिनों तक चलेगा. यहां देश और दुनिया से श्रद्धालु गंगा,जमुना और सरस्वती के संगम वाली नदी में अपने पाप धोने जा रहे हैं. महाकुंभ का मेला हर 12 साल में लगता है और इस बार मेले में 40 करोड़ लोगों के आने की आशंका है. पूरी दुनिया भारत की महाकुंभ संस्कृति का नजारा देख रही है. वहीं, विशाल महाकुंभ मेले में उस लड़की ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर कर लिया है, जिसकी खूबसूरती के आगे-आगे बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस फेल हो जाएं.

माला बेच रही सागर जैसी आंखों वाली लड़की

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से अपनी फैमिली संग महाकुंभ पहुंची मोना नाम की यह लड़की रुद्राक्ष की माला बेच रही है. इस लड़की नाम मोना है, जिसकी आंखें सागर जैसी है. इसका सांवला रंग और मोटी-मोटी आंखें लोगों को खूब भा रही है. देखते ही देखते यह लड़की पूरे देश में वायरल हो चुकी है. जिस किसी की भी नजर मोना की आंखों पर पड़ रही है वो उसका दिवाना होता जा रहा है. मोना की वीडियो एक नहीं बल्कि लाखों इंस्टाग्राम यूजर्स ने शेयर की है. इस वक्त हर दूसरी इंस्टा रील पर मोना की ही खूबसूरती छाई हुई है. यहां तक कि मोना की खूबसूरती की तुलना मोना लिसा से की जा रही है.

माला बेचने वाली लड़की पर फिदा लोग

मोना की खूबसूरती आंखों वाले इन वीडियो पर लोग जमकर लाइक्स का बटन दबा रहे हैं और कमेंट बॉक्स में प्यारे-प्यार कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. मोना की खूबसूरती को देख एक यूजर ने लिखा है, खूबसूरत लड़कियां गरीब घरों में ही पैदा होती हैं. दूसरा यूजर लिखता है, यह आंखें हैं या समंदर, इसके आगे तो एक्ट्रेस भी फेल हैं'. तीसरा यूजर लिखता है, इतनी खूबसूरती तो ऊपरवाला किसी गरीब को दे सकता है'. वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो मोना को स्वर्ग की अप्सरा बता रहे हैं. मोना की खूबसूरती पर सोशल मीडिया यूजर्स के ऐसे ही कमेंट्स आ रहे हैं.

ये भी पढे़ं :

कब-कहां देखें बिग बॉस 18 फिनाले, कौन होगा विनर, कितनी है प्राइज मनी?, यहां जानें, क्या 'सिकंदर' की कास्ट करेगी धमाका? - BIGG BOSS 18 GRAND FINALE

'सैफ बीच में नहीं आते तो...', अटैक पर करीना कपूर का चौंकाने वाला बयान, हमले की रात की सुनाई आपबीती - SAIF ALI KHAN STABBED

बिग बॉस 18 फिनाले: शाहरुख खान से संजय दत्त तक सलमान खान की होस्टिंग के फैन हैं ये बॉलीवुड स्टार्स - BIGG BOSS 18 FINALE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.