हैदराबाद: राकेश रोशन की फिल्मों का इंतजार करने वाले दर्शकों को बड़ा धक्का लग सकता है. राकेश रोशन को लेकर कहा जा रहा है कि अब उन्होंने फिल्म डायरेक्शन से रिटायरमेंट ले ली है. अब वह बतौर फिल्म प्रोड्यूसर ही फिल्मे करेंगे. वहीं, कहा जा रहा है कि राकेश रोशन ने फिल्म निर्देशन से संन्यास ले लिया है. वहीं, राकेश रोशन अपने बेटे ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 4 को डायरेक्ट नहीं बल्कि प्रोड्यूस करेंगे. बता दें, हाल ही में राकेश रोशन की कल्ट क्लासिक फिल्म करण-अर्जुन 29 साल बाद री-रिलीज हुई है. फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी पर्दे पर धमाल कर रही है और अब उन्होंने डायरेक्शन से रिटायरमेंट अनाउंसमेंट कर दिया है.
कौन करेगा कृष 4 का डायरेक्शन
राकेश रोशन के डायरेक्शन से रिटायरमेंट अनाउंस करने के बाद अब फैंस इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि फिर ऋतिक रोशन की कृष 4 को कौन डायरेक्ट करेगा. इसका जवाब है सिद्धार्थ आनंद, जी हां ऋतिक रोशन की कृष 4 को निर्देशित करेंगे. राकेश रोशन ने 'कृष' को एक कल्ट फ्रैंचाइजी बना दिया है इसीलिए इस फिल्म से दर्शकों की उम्मीदें भी बहुत हैं और दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतारना किसी भी निर्देशक के लिए आसान नहीं होने वाला है. राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह फिल्मों का निर्देशन छोड़कर रिटायरमेंट का प्लान कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं आगे निर्देशन करूंगा, लेकिन मैं जल्द ही 'कृष 4' की घोषणा जरूर करूंगा'.