दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

राकेश रोशन अब डायरेक्टर नहीं रहे, जानें ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म 'कृष 4' का क्या होगा? - RAKESH ROSHAN

ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन अब फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर नहीं रहे हैं. जानें ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 4 का क्या होगा.

Rakesh Roshan
राकेश रोशन (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 18, 2024, 5:27 PM IST

Updated : Nov 18, 2024, 6:07 PM IST

हैदराबाद: राकेश रोशन की फिल्मों का इंतजार करने वाले दर्शकों को बड़ा धक्का लग सकता है. राकेश रोशन को लेकर कहा जा रहा है कि अब उन्होंने फिल्म डायरेक्शन से रिटायरमेंट ले ली है. अब वह बतौर फिल्म प्रोड्यूसर ही फिल्मे करेंगे. वहीं, कहा जा रहा है कि राकेश रोशन ने फिल्म निर्देशन से संन्यास ले लिया है. वहीं, राकेश रोशन अपने बेटे ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 4 को डायरेक्ट नहीं बल्कि प्रोड्यूस करेंगे. बता दें, हाल ही में राकेश रोशन की कल्ट क्लासिक फिल्म करण-अर्जुन 29 साल बाद री-रिलीज हुई है. फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी पर्दे पर धमाल कर रही है और अब उन्होंने डायरेक्शन से रिटायरमेंट अनाउंसमेंट कर दिया है.

कौन करेगा कृष 4 का डायरेक्शन

राकेश रोशन के डायरेक्शन से रिटायरमेंट अनाउंस करने के बाद अब फैंस इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि फिर ऋतिक रोशन की कृष 4 को कौन डायरेक्ट करेगा. इसका जवाब है सिद्धार्थ आनंद, जी हां ऋतिक रोशन की कृष 4 को निर्देशित करेंगे. राकेश रोशन ने 'कृष' को एक कल्ट फ्रैंचाइजी बना दिया है इसीलिए इस फिल्म से दर्शकों की उम्मीदें भी बहुत हैं और दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतारना किसी भी निर्देशक के लिए आसान नहीं होने वाला है. राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह फिल्मों का निर्देशन छोड़कर रिटायरमेंट का प्लान कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं आगे निर्देशन करूंगा, लेकिन मैं जल्द ही 'कृष 4' की घोषणा जरूर करूंगा'.

राकेश रोशन ने की एक से बढ़कर एक फिल्में डायरेक्ट

राकेश ने 1980 में अपना होम बैनर, फिल्मक्राफ्ट लॉन्च करके फिल्ममेकर का काम संभाला. शुरुआती दिक्कतों के बाद, प्रोडक्शन हाउस ने 'कामचोर' और 'शुभ कामना' जैसी सफल फिल्में दीं. जिसके बाद 1987 में वे 'खुदगर्ज' के साथ निर्देशक बन गए. एक निर्देशक के रूप में उन्होंने 'खून भरी मांग' (1988), 'किशन कन्हैया' (1990), 'करण अर्जुन' (1995) और 'कोयला' (1997) जैसी बड़ी ड्रामा फिल्में डायरेक्ट की.

उन्होंने 2000 में 'कहो ना... प्यार है' के साथ अपने बेटे ऋतिक रोशन को लॉन्च किया. इस फिल्म को उन्होंने लिखा और निर्देशित किया था. 'कहो ना...प्यार है' की सफलता के बाद, उन्होंने 2003 की सुपरहीरो फिल्म 'कोई...मिल गया', इसके सीक्वल 'कृष' (2006) और 'कृष 3' (2013) में ऋतिक रोशन को निर्देशित किया जो कि सुपरहिट रहीं. कृष 4 इसी की फ्रेंचाइज है. राकेश की आखिरी प्रोडक्शन 2017 में 'काबिल' थी, जिसमें उनके बेटे ऋतिक और यामी गौतम लीड रोल में थे.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 18, 2024, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details