दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Pushpa 2 Collection Worldwide Day 6: नॉन-हॉलिडे पर भी 'पुष्पाराज' का क्रेज, 'दंगल'-'स्त्री 2' को शिकस्त देने की तैयारी में 'पुष्पा 2' - PUSHPA 2 COLLECTION WORLDWIDE DAY 6

अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' नॉन हॉलिडे पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. आइए एक नजर डालें 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6 पर...

Pushpa 2
'पुष्पा 2' (पोस्टर)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 11, 2024, 7:34 AM IST

हैदराबाद: अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की एक्शन फिल्म 'पुष्पा 2 - द रूल' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही हैं. 'पुष्पा 2' ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. यह लगातार हिंदी सिनेमा में नए-नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन में एक और रिकॉर्ड तोड़ दिन देखने को मिला है. इससे पहले, इस फिल्म ने हिंदी में सबसे बड़ा नॉन-हॉलिडे फर्स्ट मंडे 46 करोड़ से ज्यादा नेट के साथ जीता था और मंगलवार को इसमें 20 प्रतिशत से कम की गिरावट देखी गई है जो एक शानदार पकड़ है. वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' 900 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.

'पुष्पा 2' ने हिंदी में 'जवान' को पछाड़ा
शुरुआती अनुमानों के अनुसार, 'पुष्पा 2' ने हिंदी में अपने पहले मंगलवार यानी रिलीज के छठे दिन 38 करोड़ नेट कलेक्शन की रेंज बनाई है, जिससे 6 दिनों में कुल हिंदी नेट कलेक्शन 370 करोड़ से ज्यादा हो गया है. इसके साथ ही, यह शाहरुख खान की फिल्म 'जवान', जिसका नेट कलेक्शन 351 करोड़ रुपये था. को पछाड़ते हुए हिंदी में सबसे ज्यादा फर्स्ट वीक ग्रॉसर बन गई है.

ट्रेड एनालिस्ट के शुरुआती रुझानों के मुताबिक, यह मास एक्शन फिल्म हिंदी में बहुत जल्द आमिर खान की 'दंगल' के लाइफटाइम बिजनेस को पार करने के लिए तैयार है और फिर यह 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी. इसके बाद 'पुष्पा 2' की नजर 'स्त्री 2' (585 करोड़ रुपये) का रिकॉर्ड तोड़ने पर होगी और 600 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होकर हिंदी में अब तक की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बनने के लिए तैयारी करेगी.

'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6
'पुष्पा 2' ने ना सिर्फ हिंदी में बल्कि भारत में सभी भाषाओं में भी अच्छी कमाई की है. पहले मंगलवार को फिल्म ने 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. नॉन हॉलिडे पर यह आंकड़ा पार करना एक नई उपल्बधि है. सैकनिल्क के अनुसार, 'पुष्पा 2' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में 52.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

'टाइगर 3' और 'गदर 2' को मात देने से चूकी 'पुष्पा 2'
इसी के साथ अल्लू अर्जुन की नई फिल्म ने एक बार फिर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल (34.02 करोड़ रुपये) और पीछे छोड़ दिया है. हालांकि पुष्पा 2 सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' (43.5 करोड़ रुपये) और 'गदर 2' (55.4 करोड़ रुपये) को मात देने में असफल रही है.

'पुष्पा 2' वर्ल्डवाइड कलेक्शन डे 6

सुकुमार की निर्देशित फिल्म पुष्पा 2 ने दुनियाभर में 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म के कलेक्शन ग्राफ में मामूली गिरावट के बावजूद इसने वैश्वित स्तर पर 922 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इसी के साथ 'पुष्पा 2' भारतीय सिनेमा में रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म बनकर उभरी है और 900 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज फिल्म बनी है.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details