हैदराबाद : साउथ फिल्मों में एक्टिव एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने एक बार फिर अपने फैंस को गुडन्यूज दी है. प्रणिता सुभाष प्रेग्नेंट हैं और अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है. प्रणिता सुभाष ने अपने बेबी फ्लॉन्ट करने की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में प्रणिता सुभाष का खूबसूरत अंदाज दिख रहा है. प्रणिता सुभाष ने साल 2022 में एक बेटी को जन्म दिया था. पहली प्रेग्नेंसी की तस्वीरें शेयर कर प्रणिता सुभाष ने शानदार तस्वीरें शेयर की थी. अब दूसरी प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज देने के बाद से प्रणिता सुभाष को बधाईयों का तांता लगा हुआ है.
साल 2021 में बॉलीवुड की फिल्म हंगामा 2 में दिखीं एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने आज 25 जुलाई को अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज दी है. वहीं, एक्ट्रेस ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज अप्रैल 2022 में दी थी. पहले एक्ट्रेस ने अपने पति संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थी. इस बार एक्ट्रेस ने अपनी सोलो तस्वीरें शेयर की हैं.
अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की तस्वीरें शेयर कर प्रणिता सुभाष ने लिखा है, राउंड 2, पैंट बिल्कुल भी फिट नहीं आ रही है'. अब इस गुडन्यूज पोस्ट पर एक्ट्रेस को बधाईयों का तांता लग चुका है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने खूबसूरत जींस पर एक ब्लैक रंग की मोनोकनी पहनी हुई है. प्रणिता की पैंट का बटन खुला है और वह अपने बेबी बंप पर हाथ रखे हुई हैं.
बता दें, प्रणिता ने 30 मई, 2021 को बेंगलुरु बेस्ड बिजनेसमैन नीतिन राजू से शादी रचाई थी और उन्होंने अपनी शादी की जानकारी फैंस को 1 जून को सोशल मीडिया पर दी थी.