नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा में अपने स्पीच से हलचल मचा दी है. उन्होंने पायरेसी को एक बड़ी महामारी बताई है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म इंडस्ट्री और अब ओटीटी की दुनिया भी फैल चुकी है.
आज, 2 अगस्त को राघव ने अपने दमदार स्पीच भाषण की एक क्लिप शेयर की और साथ में एक मैसेज भी दिया, जिसमें लिखा था, 'पाइरेसी एक बड़ी महामारी है जो फिल्म इंडस्ट्री और अब ओटीटी की दुनिया में भी फैल चुकी है. फिल्म इंडस्ट्री को पायरेसी के कारण सालाना 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. महामारी के दौरान ऑनलाइन पायरेसी में 62 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.'
उन्होंने आगे लिखा है, हमने एक साल पहले सिनेमैटोग्राफिक (संशोधन) विधेयक पारित किया था, लेकिन इसमें ऑनलाइन पायरेसी के खिलाफ कोई ठोस दंड नहीं है और यह मुख्य रूप से मल्टीप्लेक्स में एंटी-कैम रिकॉर्डिंग पर केंद्रित है.'