दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'पायरेसी से 20000 करोड़ का नुकसान', संसद में राघव चड्ढा के स्पीच पर आया परिणीति का रिएक्शन, बोलीं- यू आर... - Parineeti Chopra Raghav Chadha - PARINEETI CHOPRA RAGHAV CHADHA

Parineeti Chopra reaction on Raghav Chadha: आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा ने संसद में पायरेसी पर जमकर स्पीच दिया. उन्होंने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर साझा किया है

Parineeti Chopra Raghav Chadha
राघव चड्ढा-परिणिती चोपड़ा (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 2, 2024, 7:56 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा में अपने स्पीच से हलचल मचा दी है. उन्होंने पायरेसी को एक बड़ी महामारी बताई है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म इंडस्ट्री और अब ओटीटी की दुनिया भी फैल चुकी है.

आज, 2 अगस्त को राघव ने अपने दमदार स्पीच भाषण की एक क्लिप शेयर की और साथ में एक मैसेज भी दिया, जिसमें लिखा था, 'पाइरेसी एक बड़ी महामारी है जो फिल्म इंडस्ट्री और अब ओटीटी की दुनिया में भी फैल चुकी है. फिल्म इंडस्ट्री को पायरेसी के कारण सालाना 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. महामारी के दौरान ऑनलाइन पायरेसी में 62 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.'

उन्होंने आगे लिखा है, हमने एक साल पहले सिनेमैटोग्राफिक (संशोधन) विधेयक पारित किया था, लेकिन इसमें ऑनलाइन पायरेसी के खिलाफ कोई ठोस दंड नहीं है और यह मुख्य रूप से मल्टीप्लेक्स में एंटी-कैम रिकॉर्डिंग पर केंद्रित है.'

उन्होंने लिखा है, 'जैसे-जैसे हम डिजिटल होते जा रहे हैं और ज्यादातर फिल्में प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जा रही हैं, मैं पूछता हूं कि ओटीटी पर डिजिटल पायरेसी के मुद्दे को रोकने के लिए क्या किया जा रहा है. इसके लिए कोई कानून लाने की योजना है?'

राघव के स्पीच से इम्प्रेस हुई परिणीति चोपड़ा
पायरेसी के संबंध में अपने पति के दृष्टिकोण से प्रभावित होकर उनकी पत्नी-बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने उनकी सराहना की. उन्होंने अपने पति राघव चड्ढा के इस ट्वीट को अपने ऑफिशियल एक्स पर रीट्विट किया है और लिखा है, 'मैं उनके बारे में क्या कहूं. आप संसद में इस महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाने के लिए एक स्टार हैं, माय लव.'

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details