दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश में नीता अंबानी की 'विश्वंभरी स्तुति पर क्लासिकल परफॉर्मेंस मोह लेगी मन - नीता अंबानी डांस विश्वंभरी स्तुति

Nita Ambani Classical Dance Performance : नीता अंबानी ने अपने बेटे अनंत की प्री-वेडिंग सेरेमनी में 'विश्वंभरी स्तुति' पर एक शानदार क्लासिकल परफॉर्मेंस दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 4, 2024, 11:08 AM IST

Updated : Mar 4, 2024, 2:57 PM IST

मुंबई : वर्ल्ड रिचेस्ट लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी एक आर्टिस्ट पत्नी नीता अंबानी के लकी हसबैंड हैं. वहीं, नीता भी लकी है कि उनको मुकेश अंबानी जैसी शख्सियत मिली है. खैर, मुकेश-नीता की लव-रोमांटिक जोड़ी से तो हर कोई वाकिफ है. वहीं, बीती 1 से 3 मार्च तक मुकेश-अंबानी ने अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की. बता दें, अनंत जुलाई 2024 में अपनी बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट से शादी रचाने जा रहे हैं. इससे पहले नीता ने अपने बेटे-बहू की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की शान अपनी क्लासिकल डांस परफॉर्मेंस से बढ़ाई.

नीता ने बहू-बेटे के लिए मांगा आशीर्वाद

जामनगर (गुजरात) में हुए लैविश बैश में नीता ने 'विश्वंभरी स्तुति' पर अपनी शानदार क्लासिकल डांस परफॉर्मेंस से अपने सभी गेस्ट का दिल जीत लिया. 'विश्वंभरी स्तुति मां अंबे को समर्पित सॉन्ग है, जोकि शक्ति और मजबूती का प्रतीक है. गौरतल है कि नीता बचपन से 'विश्वंभरी स्तुति का पाठ कर रही हैं और इस पर कई बार अपनी परफॉर्मेंस दे चुकी हैं. वहीं, खासकर नवरात्रि में नीता अपने इस टैलेंट को बाहर निकालती हैं. वहीं, बेटे अनंत और होने वाली बहू राधिका के लिए 'विश्वंभरी स्तुति पर परफॉर्मेंस कर मां अंबे का आशीर्वाद मांगा.

इतना ही नहीं, 'विश्वंभरी स्तुति पर अपनी परफॉर्मेंस को नीता ने अपनी पौती आदिया शक्त और वेदा के नाम भी किया. बता दें, अनंता और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी ने शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंचे थे. वहीं, सलमान खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, संजय दत्त समेत तमाम बॉलीवुड स्टार्स को को देखा गया था.

Last Updated : Mar 4, 2024, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details