ETV Bharat / state

AAP ने नरेला और हरिनगर सीट पर बदला प्रत्याशी, इन चेहरों पर लगाया दांव - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

आम आदमी पार्टी ने नरेला विधानसभा सीट से शरद चौहान और हरि नगर विधानसभा सीट से सुरिंदर सेतिया को प्रत्याशी बनाया.

AAP ने नरेला और हरिनगर सीट पर बदला प्रत्याशी
AAP ने नरेला और हरिनगर सीट पर बदला प्रत्याशी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 15, 2025, 10:28 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से आज नामांकन दाखिल किया है. हालांकि, नामांकन प्रक्रिया के बीच आम आदमी पार्टी ने दो सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए हैं. माना जा रहा है कि चुनावी समीकरण को देखते हुए पार्टी द्वारा प्रत्याशियों को बदला गया है.

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की नरेला और हरी नगर सीट से प्रत्याशी बदल दिए हैं. पार्टी ने हरी नगर से राजकुमारी ढिल्लों और दिनेश भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन अब दोनों सीटों से प्रत्याशियों को बदल दिया गया है. नए लिस्ट के अनुसार, अब नरेला विधानसभा सीट से शरद चौहान और हरी नगर से सुरेंद्र सेतिया को प्रत्याशी बनाया गया है. शरद चौहान मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. बताया जा रहा है कि राजकुमारी ढिल्लों ने अभी नामांकन दाखिल नहीं किया था. हालांकि, वो क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रही थी.

बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने विधानसभा में सर्वे कराया. जिसमें सुरेंद्र सेतिया ढिल्लों से मजबूत प्रत्याशी साबित हुए. जिसके बाद पार्टी ने प्रत्याशी बदलने का फैसला किया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है. केजरीवाल ने दूसरे दलों से आप में शामिल हुए नेताओं को भी विधानसभा चुनाव में टिकट दिया है.

17 जनवरी तक नामांकन: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सबसे पहले सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. लेकिन, अब नामांकन के बीच दो उम्मीदवारों को बदल दिया है. दिल्ली में नामांकन की प्रक्रिया शुरू है. 17 जनवरी तक नॉमिनेशन फाइल किए जा सकते हैं.

ये है दिल्ली चुनाव का पूरा शेड्यूल: दिल्ली चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने जो शेड्यूल जारी किया है उसके मुताबिक, चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया 17 जनवरी को समाप्त हो जाएगी. 18 जनवरी को नामांकन कर चुके प्रत्याशी संशोधन कर सकते हैं और 20 जनवरी को उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी. 3 फरवरी की शाम 5 बजे तक प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर सकते हैं. वहीं, 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि चुनाव नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.

ये भी पढ़ें:

  1. रोहिणी विधानसभा सीट: BJP की हैट्रिक रोकने के लिए AAP ने चला दांव, इस बार बदल दिया प्रत्याशी
  2. नामांकन के बाद केजरीवाल बोले- दिल्ली की जनता को खरीदने की कोशिश
  3. AAP पर राहुल गांधी का हमला नरम; केजरीवाल का जवाब सिमटा हुआ क्यों ?, समझिए क्या है इसके सियासी मायने
  4. Delhi Election 2025: दिल्ली में किसे मिलेगा 'नारी शक्ति' का साथ ?, जानिए, महिलाओं के मन में क्या है?

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से आज नामांकन दाखिल किया है. हालांकि, नामांकन प्रक्रिया के बीच आम आदमी पार्टी ने दो सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए हैं. माना जा रहा है कि चुनावी समीकरण को देखते हुए पार्टी द्वारा प्रत्याशियों को बदला गया है.

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की नरेला और हरी नगर सीट से प्रत्याशी बदल दिए हैं. पार्टी ने हरी नगर से राजकुमारी ढिल्लों और दिनेश भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन अब दोनों सीटों से प्रत्याशियों को बदल दिया गया है. नए लिस्ट के अनुसार, अब नरेला विधानसभा सीट से शरद चौहान और हरी नगर से सुरेंद्र सेतिया को प्रत्याशी बनाया गया है. शरद चौहान मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. बताया जा रहा है कि राजकुमारी ढिल्लों ने अभी नामांकन दाखिल नहीं किया था. हालांकि, वो क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रही थी.

बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने विधानसभा में सर्वे कराया. जिसमें सुरेंद्र सेतिया ढिल्लों से मजबूत प्रत्याशी साबित हुए. जिसके बाद पार्टी ने प्रत्याशी बदलने का फैसला किया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है. केजरीवाल ने दूसरे दलों से आप में शामिल हुए नेताओं को भी विधानसभा चुनाव में टिकट दिया है.

17 जनवरी तक नामांकन: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सबसे पहले सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. लेकिन, अब नामांकन के बीच दो उम्मीदवारों को बदल दिया है. दिल्ली में नामांकन की प्रक्रिया शुरू है. 17 जनवरी तक नॉमिनेशन फाइल किए जा सकते हैं.

ये है दिल्ली चुनाव का पूरा शेड्यूल: दिल्ली चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने जो शेड्यूल जारी किया है उसके मुताबिक, चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया 17 जनवरी को समाप्त हो जाएगी. 18 जनवरी को नामांकन कर चुके प्रत्याशी संशोधन कर सकते हैं और 20 जनवरी को उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी. 3 फरवरी की शाम 5 बजे तक प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर सकते हैं. वहीं, 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि चुनाव नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.

ये भी पढ़ें:

  1. रोहिणी विधानसभा सीट: BJP की हैट्रिक रोकने के लिए AAP ने चला दांव, इस बार बदल दिया प्रत्याशी
  2. नामांकन के बाद केजरीवाल बोले- दिल्ली की जनता को खरीदने की कोशिश
  3. AAP पर राहुल गांधी का हमला नरम; केजरीवाल का जवाब सिमटा हुआ क्यों ?, समझिए क्या है इसके सियासी मायने
  4. Delhi Election 2025: दिल्ली में किसे मिलेगा 'नारी शक्ति' का साथ ?, जानिए, महिलाओं के मन में क्या है?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.