हैदराबाद:दुनिया के सबसे अमीर यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट यानि जिम्मी डोनाल्डसन ने सगाई रचा ली है. मिस्टर बीस्ट ने अपनी सिंपल सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. अब मिस्टर बीस्ट के फैंस और फॉलोअर्स उन्हें सगाई के लिए बधाई दे रहे हैं. मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब पर 340 सब्सक्राइबर्स हैं. अब पूरी दुनिया की नजर 26 साल के मिस्टर बीस्ट की होने वाली दुल्हनिया पर टिकी हुई हैं. सभी यह जानना चाहते हैं कि आखिर कौन हैं मिस्टर बीस्ट की मिसेज बीस्ट. मिस्टर बीस्ट की होने वाली पत्नी का नाम थिया बूईसन (Thea Booysen) है, जो केपटाउन की रहने वाली हैं.
कौन हैं मिस्टर बीस्ट की मंगेतर?
बता दें, मिस्टर बीस्ट ने बीते क्रिसमस के खास मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई रचाई है. थिया बूईसन (Thea Booysen) ने स्टेलेनबॉश यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और लॉ में डिग्री हासिल की है. इसके बाद थिया बूईसन (Thea Booysen) ने एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी से न्योरोसाइकोलॉजी में मास्टर की डिग्री ली है. थिया बूईसन (Thea Booysen)एक राइटर और यूट्यूबर भी हैं. थिया बूईसन (Thea Booysen) का More Than Human नाम का यूट्यूब चैलन है. थिया अपने यूट्यूब चैनल पर ब्यूटी और ब्रेन के बारे में बताती हैं. थिया एक गेमर और स्टीमर भी हैं. थिया के फेसबुक पर 17.7 हजार और इंस्टाग्राम पर 361 हजार फॉलोअर्स हैं. वहीं, थियाबिस्टी नामक यूट्यूब पर 38.5 हजार सब्सक्राइबर्स हैं और थिया के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल मोर देन ह्यूमन पर 11.6 हजार सब्सक्राइबर्स हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो थिया 17 करोड़ रुपये से ज्यादा की मालकिन हैं.
कहां हुई मुलाकात?