दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'चंदू चैंपियन' के लिए कार्तिक आर्यन ही क्यों, डायरेक्टर कबीर खान ने किया खुलासा - Kartik Aaryan Chandu Champion - KARTIK AARYAN CHANDU CHAMPION

Kartik Aaryan Chandu Champion: कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म चंदू चैंपियन को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने बताया कि इस रोल के लिए कार्तिक आर्यन को ही क्यों चुना गया.

Kartik Aaryan
कार्तिक आर्यन (IANS)

By IANS

Published : Jun 8, 2024, 10:11 PM IST

मुंबई:कार्तिक आर्यन स्टारर अपकमिंग बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा 'चंदू चैंपियन' रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने कार्तिक आर्यन को ही क्यों चुना? कबीर ने बताया चंदू की स्क्रिप्ट लिखते समय मेरे दिमाग में एक इमेज थी. वह इमेज उस कैरेक्टर की एक उम्र, पर्सनालिटी, एटीट्यूड को बताती थी... जब आपके पास ये प्वाइंट हो, तो अगला कदम यह पहचानना होता है कि कौन सा एक्टर इन सभी में फिट हो सकता है. मैंने कार्तिक आर्यन में उन सभी खूबियों को महसूस किया है.'

कुछ ऐसे कास्टिंग हुई कार्तिक की

कबीर ने कहा, 'हम दोनों ने पहले कभी साथ काम नहीं किया, हम ठीक से मिले भी नहीं. फिर हमारी करीब 2.5 घंटे की मीटिंग हुई, जिसमें हमने फिल्म के बारे में ढेर सारी बातें कीं. एक डायरेक्टर के तौर पर, बातचीत के दौरान यह मेरा काम है कि मैं यह देखूं कि वह इस किरदार के लिए सही है या नहीं. उनके साथ 2.5 घंटे की मीटिंग के बाद, मुझे पूरा यकीन हो गया था कि कार्तिक ही 'चंदू चैंपियन' होगा.' डायरेक्टर ने आगे बताया कि उनके पास दो सवाल थे, जिनका कार्तिक ने तुरंत जवाब दिया.

मैंने कार्तिक से सिर्फ दो सवाल पूछे: कबीर खान

कबीर खान ने कहा, 'मेरे पास केवल दो सवाल थे, जिनका कार्तिक ने बिना किसी हिचकिचाहट के जवाब दिया - पहला, बाल कटवाने के बारे में, और दूसरा, बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में, क्योंकि मुरलीकांत पेटकर इंटरनेशनल लेवल के टॉप एथलीट हैं. कार्तिक को दोनों सवालों में कोई हिचकिचाहट नहीं थी. मुझे पता था कि वह इसे करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं'. फिल्म 'चंदू चैंपियन' में कार्तिक भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभा रहे हैं. इसे साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. यह बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा 14 जून को रिलीज होने वाली है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स लिस्ट में 'भूल भुलैया 3' शामिल है. इसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी हैं. यह 'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. 2007 में रिलीज हुई पहली फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, शाइनी आहूजा और अमीषा पटेल नजर आए थे. वहीं फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म 2022 में रिलीज हुई और इसमें कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियारा आडवाणी ने काम किया.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details