नई दिल्ली: 'मासूम', 'मिस्टर इंडिया' जैसी हिट्स फिल्मों के लिए मशहूर फिल्म मेकर शेखर कपूर को नई जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिलव ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) का फेस्टिवल डायरेक्टर अप्वाइंट किया गया है. गोवा में आईएफएफआई का 55वां और 56वां एडिशन होने वाला है, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक आदेश में कहा कि शेखर कपूर को गोवा में आयोजित होने वाले भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिलव ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के 55वें और 56वें एडिशन के लिए फेस्टिलव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है.
शेखर कपूर को 'बैंडिट क्वीन', ब्रिटिश बायोग्राफिकल ड्रामा 'एलिजाबेथ' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है, जिसके लिए उन्हें बाफ्टा और गोल्डन ग्लोब्स में बेस्ट डायरेक्टक के लिए नॉमिनेट किया गया था. इसके सीक्वल 'एलिजाबेथ: द गोल्डन एज' (2007) के लिए जाना जाता है, जिसके लिए कैट ब्लैंचेट को उनका पहला अभिनय ऑस्कर मिला था.