मुंबई :टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर ने आज से 10 महीने पहले एक बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी रचाई थी. इस शादी में दलजीत ने अपनी मनपसंद की सारी चीजें की थीं. शादी के कुछ महीने बाद ही एक्ट्रेस के रिश्ते में दरार आने लगी. इसके बाद कहा जाने लगा कि दलजीत और निखिल के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. शादी के बाद दलजीत अपने पति निखिल के साथ केन्या में रह रही थीं. अब दलजीत ने अपने पति के साथ रिश्ते की पूरी पोल खोल दी है.
दलजीत ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें दलजीत ने अपने पति निखिल के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का खुलासा किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा है, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के लिए आप किसे आरोपी मानोगे, इसके बाद उन्हें दिन ऑप्शन छोड़े पति, लड़की और फिर पत्नी?
अब दलजीत के इस पोस्ट से कहा जा रहा है कि उनके पति निखिल के साथ एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के चलते अनबन हो गई है. वहीं, दलजीत ने अपने पति के निखिल के एक पोस्ट को इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें वह एनएन नाम की लड़की के लिए कमेंट करते हैं कि तुमने मुझे बेहतर बनाया है'.