उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / entertainment

कॉमेडियन राजपाल यादव के पिता का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार, लंबी बीमारी के बाद हो गया था निधन - COMEDIAN RAJPAL YADAV

दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान हुई मौत, पैतृक गांव में कुंडरा गांव में अंतिम संस्कार किया गया, राजपाल यादव ने दिया कंधा

Etv Bharat
पिता की अर्थी को कंधा देते राजपाल यादव व अन्य. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 5:07 PM IST

शाहजहांपुरः बॉलीवुड के हास्य अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया है. उनके निधन के बाद से राजपाल यादव के परिवार और उनके समर्थकों में शोक की लहर है. राजपाल यादव के पिता का शनिवार को बंडा ब्लाक के कुंडरा गांव में उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया.

दरअसल राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव पिछले लंबे समय से ब्रेन हेमरेज से पीड़ित थे. इन दिनों उन्हें यूरिन इन्फेक्शन की शिकायत हो गई थी, जिसके चलते उनका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था. जहां इलाज के दौरान 24 जनवरी को राजपाल के पिता निधन हो गया था. इसके बाद राजपाल यादव के पिता का शव शुक्रवार को पैतृक गांव कुंडरा में पहुंचा था, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए तांता लग गया था. राजपाल यादव भी अपने पिता के शव के साथ अपने गांव आए थे.

राजपाल यादव के पिता का हुआ अंतिम संस्कार. (Video Credit; ETV Bharat)
गौरतलब है कि 75 वर्षीय नौरंग यादव के पांच बेटे हैं. जिनमें सबसे बड़े बेटे श्रीपाल यादव शिक्षक हैं, राजपाल यादव फिल्म अभिनेता है. इंद्रपाल यादव मुंबई में रहते हैं, राजेश यादव ग्राम प्रधान है और सतपाल यादव गांव में रहकर खेती का काम देखते हैं. राजपाल यादव की माता का नाम गोदावरी हैं.
पिता नौरंगीलाल के साथ राजपाल यादव. (Photo Credit; ETV Bharat)
राजपाल यादव ने अपनी एक पोस्ट में लिखा है कि उनके पिता उनके लिए प्रेरक का काम करते थे. अगर वह न होते तो आज वह इतने बड़े बॉलीवुड के हास्य कलाकार ना होते हैं. राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव के अंतिम संस्कार में सांसद अरुण सागर, पुवाया के विधायक चेतराम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव समेत जिलेभर के लोग पहुंचे.

इसे भी पढ़ें-अभिनेता राजपाल यादव ने डायलॉग से कैदियों को खूब गुदगुदाया, दे डाली ये सलाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details