ETV Bharat / entertainment

ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज के एक्टर कपिल कनपुरिया के संघर्ष के सफर से लेकर सफलता तक की कहानी, खास बातचीत के अंश - KAPIL KANPURIYA

पापुलर वेब सीरीज एक्टर से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत. कई सवालों के जवाब आए सामने.

ETV Bharat
कपिल कनपुरिया की पहली वेब सीरीज ने उड़ाया गर्दा (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 9:59 AM IST

Updated : Dec 29, 2024, 10:37 AM IST

कानपुर : फैमली कंटेंट और समाज से जुड़े किस्सों को लेकर एक अलग अंदाज में दिखने वाले कपिल कनपुरिया अब एक पापुलर वेब सीरीज में नजर आ रहे हैं. कपिल की एक्टिंग के इस नए अंदाज को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. कपिल को अभी लोग एक फेमस फैमिली कंटेंट क्रिएटर के नाम से भी जानते थे और लोग इनके कंटेंट को काफी पसंद भी करते थे लेकिन अब कपिल के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि उनकी एक वेब सीरीज "ठुकरा के मेरा प्यार" ओटीटी प्लेटफार्म पर आ चुकी है. उसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ईटीवी भारत से कपिल कनपुरिया ने एक्सक्लूसिव बातचीत की और इस दौरान उन्होंने अपनी वेब सीरीज से जुड़े कई रोचक किस्सों के बारे में बताया. पेश है उनसे बातचीत के खास अंश.

  • सवाल: आप अपनी इस वेब सीरीज के जरिए समाज में किस तरह का संदेश देना चाहते हैं?

जवाब: कपिल कनपुरिया ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि उनकी वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 22 नवंबर को रिलीज हो चुकी है. नवंबर में इसके कुछ पार्ट आए थे लेकिन अब 13 दिसंबर को इस सीरीज के फर्स्ट सीजन के सारे पार्ट आ चुके हैं. सीरीज के जरिए उन्होंने समाज में मैसेज पहुंचाने की कोशिश की है कि आखिर कैसे अभी भी कुछ जगहों पर जात-पात को लेकर भेदभाव किया जाता है जैसा कि पुराने समय में होता था. इस कहानी में दिखाया गया है कि कैसे एक विषम परिस्थितियों में कोई बच्चा जिसके ऊपर काफी प्रताड़ना ही हुई है. उसकी जाति और गरीबी के आधार पर कैसे ज़मीदारों के द्वारा उसके ऊपर अत्याचार किए गए हैं. इन सबके बाद भी वह दूसरे शहर में गया और वहां अपनी पढ़ाई पूरी करके आईएएस अधिकारी बना. कहीं न कहीं यह पूरी सीरीज एक मोटिवेशनल कहानी पर आधारित है.

कपिल कनपुरिया (अभिनेता). (Video Credit; ETV Bharat)
  • सवाल: सीरीज का फीडबैक कैसा रहा है?

जवाब: कोई भी सीरीज अभी तक इसे बीट नहीं कर पाई है. पूरे पैन इंडिया यह सीरीज साल 2024 में दूसरे स्थान पर रही है. वहीं अब तक की यह सीरीज एक ओटीटी प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज रही है. उन्होंने बताया कि, सीरीज के 1 से 5 तक के जो पार्ट थे वह फ्री थे, जबकि 6 से 19 तक के पार्ट उन्हें सब्सक्राइब के बाद ही देखा जा सकता था. ऐसे में इस सीरीज को देखने के लिए भी सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया गया है.

  • सवाल: क्या आपकी इस वेब सीरीज में भी दिखा है कनपुरिया अंदाज?

जवाब: कपिल ने बताया की भाषा कोई भी हो उसे सम्मान जरूर मिलना चाहिए. इस सीरीज की अगर हम बात करें तो मेरा किरदार जरूर नेगेटिव है लेकिन पॉजिटिव यह है कि हमने इस सीरीज में भी अपनी अवधि और बैसवारी भाषा समाहित करके रखा है. इस सीरीज में भी लोगों को कनपुरिया अंदाज देखने को मिलेगा मैंने सीरीज में अंगद चौहान का किरदार निभाया है. लोगों को मेरी यह कलाकारी काफी अच्छी लगी है सोशल मीडिया पर भी उन्हें 100 में से 90 कमेंट इसी बात को लेकर आ रहे हैं.

  • सवाल: वेब सीरीज का जो कंटेंट है उसे लेकर हमेशा लोगों की शिकायतें रहती हैं क्या इसमें भी ऐसा कुछ है?

जवाब: कपिल ने बताया कि ठुकरा के मेरा प्यार जो सीरीज है उसमें अश्लीलता नहीं है. आमतौर पर जो सीरीज आती है उनमें अश्लीलता और गाली गलौज के कारण लोग अपने परिवार के साथ नहीं देख पाते हैं. लेकिन इस सीरीज में ऐसा कुछ भी नहीं है इसे आप अपने परिवार के साथ भी बैठकर देख सकते हैं और एंजॉय कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसके सीजन 2 को लेकर भी तैयारी चल रही है. सीजन 2 में उनका किरदार और भी ज्यादा विकराल हो जाएगा.

  • सवाल: इस सफर की शुरुआत कैसे हुई?

जवाब: कपिल ने बताया कि उन्होंने साल 2007-8 में थिएटर किया था लेकिन उसके बाद घर की कुछ ऐसी परिस्थितियों हो गई की जिन्हें देखते हुए उन्हें जॉब करना पड़ा. साल 2016-17 में उन्होंने वेब सीरीज भी की पर वह रिलीज नहीं हो पाई. उन्हें एक्टिंग का शौक बचपन से ही था. और वह लाख कठिन परिस्थितियों के बाद भी इससे दूर नहीं हुए और एक्टिंग से जुड़े रहे. साल 2019 में उनके कई मित्रों ने शॉर्ट फिल्म करने के लिए कहा लेकिन वह अपनी नौकरी में पूरी तरह से सेटल थे. इसके बाद कपिल की मां और उनकी पत्नी ने भी उन्हें काफी प्रोत्साहित किया. इसके बाद उनके इस सफर की शुरुआत हुई और आज वह एक अच्छी फैमिली कंटेंट क्रिएटर के रूप में जाने जाते हैं. चाहे युवा हो या फिर वृद्ध हर कोई उनके अभिनय को काफी पसंद करता है.

  • सवाल: आपको बेस्ट कंटेंट क्रिएटर का अवार्ड भी मिल चुका है इस पर आप क्या कहेंगे?

जवाब: साल 2023 में उन्हें बेस्ट रीजनल इनफ्लुएंसर का अवार्ड उन्हें मिला था. यह अवार्ड उन्हें अपनी भाषा को प्रमोट और अपने रहन-सहन को प्रमोट करने के लिए दिया गया था. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बनाएं वीडियो के किरदारों में उनका परिवार भी शामिल है इसमें उनकी मां और उनकी पत्नी भी काफी अहम भूमिका निभाती हैं.


यह भी पढ़ें : सरकारी दफ्तरों में अब क्लिक-क्लिक: 72 घंटों में फाइल आगे बढ़ेगी, रोकने पर दर्ज होगा लेट, बाबू नहीं कर सकेंगे उगाही का खेल

कानपुर : फैमली कंटेंट और समाज से जुड़े किस्सों को लेकर एक अलग अंदाज में दिखने वाले कपिल कनपुरिया अब एक पापुलर वेब सीरीज में नजर आ रहे हैं. कपिल की एक्टिंग के इस नए अंदाज को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. कपिल को अभी लोग एक फेमस फैमिली कंटेंट क्रिएटर के नाम से भी जानते थे और लोग इनके कंटेंट को काफी पसंद भी करते थे लेकिन अब कपिल के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि उनकी एक वेब सीरीज "ठुकरा के मेरा प्यार" ओटीटी प्लेटफार्म पर आ चुकी है. उसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ईटीवी भारत से कपिल कनपुरिया ने एक्सक्लूसिव बातचीत की और इस दौरान उन्होंने अपनी वेब सीरीज से जुड़े कई रोचक किस्सों के बारे में बताया. पेश है उनसे बातचीत के खास अंश.

  • सवाल: आप अपनी इस वेब सीरीज के जरिए समाज में किस तरह का संदेश देना चाहते हैं?

जवाब: कपिल कनपुरिया ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि उनकी वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 22 नवंबर को रिलीज हो चुकी है. नवंबर में इसके कुछ पार्ट आए थे लेकिन अब 13 दिसंबर को इस सीरीज के फर्स्ट सीजन के सारे पार्ट आ चुके हैं. सीरीज के जरिए उन्होंने समाज में मैसेज पहुंचाने की कोशिश की है कि आखिर कैसे अभी भी कुछ जगहों पर जात-पात को लेकर भेदभाव किया जाता है जैसा कि पुराने समय में होता था. इस कहानी में दिखाया गया है कि कैसे एक विषम परिस्थितियों में कोई बच्चा जिसके ऊपर काफी प्रताड़ना ही हुई है. उसकी जाति और गरीबी के आधार पर कैसे ज़मीदारों के द्वारा उसके ऊपर अत्याचार किए गए हैं. इन सबके बाद भी वह दूसरे शहर में गया और वहां अपनी पढ़ाई पूरी करके आईएएस अधिकारी बना. कहीं न कहीं यह पूरी सीरीज एक मोटिवेशनल कहानी पर आधारित है.

कपिल कनपुरिया (अभिनेता). (Video Credit; ETV Bharat)
  • सवाल: सीरीज का फीडबैक कैसा रहा है?

जवाब: कोई भी सीरीज अभी तक इसे बीट नहीं कर पाई है. पूरे पैन इंडिया यह सीरीज साल 2024 में दूसरे स्थान पर रही है. वहीं अब तक की यह सीरीज एक ओटीटी प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज रही है. उन्होंने बताया कि, सीरीज के 1 से 5 तक के जो पार्ट थे वह फ्री थे, जबकि 6 से 19 तक के पार्ट उन्हें सब्सक्राइब के बाद ही देखा जा सकता था. ऐसे में इस सीरीज को देखने के लिए भी सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया गया है.

  • सवाल: क्या आपकी इस वेब सीरीज में भी दिखा है कनपुरिया अंदाज?

जवाब: कपिल ने बताया की भाषा कोई भी हो उसे सम्मान जरूर मिलना चाहिए. इस सीरीज की अगर हम बात करें तो मेरा किरदार जरूर नेगेटिव है लेकिन पॉजिटिव यह है कि हमने इस सीरीज में भी अपनी अवधि और बैसवारी भाषा समाहित करके रखा है. इस सीरीज में भी लोगों को कनपुरिया अंदाज देखने को मिलेगा मैंने सीरीज में अंगद चौहान का किरदार निभाया है. लोगों को मेरी यह कलाकारी काफी अच्छी लगी है सोशल मीडिया पर भी उन्हें 100 में से 90 कमेंट इसी बात को लेकर आ रहे हैं.

  • सवाल: वेब सीरीज का जो कंटेंट है उसे लेकर हमेशा लोगों की शिकायतें रहती हैं क्या इसमें भी ऐसा कुछ है?

जवाब: कपिल ने बताया कि ठुकरा के मेरा प्यार जो सीरीज है उसमें अश्लीलता नहीं है. आमतौर पर जो सीरीज आती है उनमें अश्लीलता और गाली गलौज के कारण लोग अपने परिवार के साथ नहीं देख पाते हैं. लेकिन इस सीरीज में ऐसा कुछ भी नहीं है इसे आप अपने परिवार के साथ भी बैठकर देख सकते हैं और एंजॉय कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसके सीजन 2 को लेकर भी तैयारी चल रही है. सीजन 2 में उनका किरदार और भी ज्यादा विकराल हो जाएगा.

  • सवाल: इस सफर की शुरुआत कैसे हुई?

जवाब: कपिल ने बताया कि उन्होंने साल 2007-8 में थिएटर किया था लेकिन उसके बाद घर की कुछ ऐसी परिस्थितियों हो गई की जिन्हें देखते हुए उन्हें जॉब करना पड़ा. साल 2016-17 में उन्होंने वेब सीरीज भी की पर वह रिलीज नहीं हो पाई. उन्हें एक्टिंग का शौक बचपन से ही था. और वह लाख कठिन परिस्थितियों के बाद भी इससे दूर नहीं हुए और एक्टिंग से जुड़े रहे. साल 2019 में उनके कई मित्रों ने शॉर्ट फिल्म करने के लिए कहा लेकिन वह अपनी नौकरी में पूरी तरह से सेटल थे. इसके बाद कपिल की मां और उनकी पत्नी ने भी उन्हें काफी प्रोत्साहित किया. इसके बाद उनके इस सफर की शुरुआत हुई और आज वह एक अच्छी फैमिली कंटेंट क्रिएटर के रूप में जाने जाते हैं. चाहे युवा हो या फिर वृद्ध हर कोई उनके अभिनय को काफी पसंद करता है.

  • सवाल: आपको बेस्ट कंटेंट क्रिएटर का अवार्ड भी मिल चुका है इस पर आप क्या कहेंगे?

जवाब: साल 2023 में उन्हें बेस्ट रीजनल इनफ्लुएंसर का अवार्ड उन्हें मिला था. यह अवार्ड उन्हें अपनी भाषा को प्रमोट और अपने रहन-सहन को प्रमोट करने के लिए दिया गया था. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बनाएं वीडियो के किरदारों में उनका परिवार भी शामिल है इसमें उनकी मां और उनकी पत्नी भी काफी अहम भूमिका निभाती हैं.


यह भी पढ़ें : सरकारी दफ्तरों में अब क्लिक-क्लिक: 72 घंटों में फाइल आगे बढ़ेगी, रोकने पर दर्ज होगा लेट, बाबू नहीं कर सकेंगे उगाही का खेल

Last Updated : Dec 29, 2024, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.