लखनऊ: भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह का रविवार को जन्मदिन था. उन्होंने अपना जन्मदिन इस बार लखनऊ में मनाया. अपने जन्मदिन पर अपने फैंस को उन्होंने एक शानदार तोहफा दिया. उन्होंने अपना नया गाना"आरा के ओठलाली" लांच किया. इस गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा दिया. गाना इतना वायरल हुआ कि कुछ ही घंटे में लाखों व्यूज आ गए और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह गाना ट्रेड करता रहा.
भोजपुरी स्टार पवन सिंह को उनके जन्मदिन पर बधाई देने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे. इस मौके पर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज कलाकारों समेत पवन सिंह की मां और मित्र भी मौजूद रहे.
आरा के ओठलाली गाने को पवन सिंह और गायिका कल्पना पटवारी ने अपनी आवाज दी है. आशुतोष तिवारी ने यह गाना लिखा है. प्रियांशु सिंह और रजत नागपाल ने इस गाने को कंपोज किया है. साल 2025 के पहले ही सप्ताह में अपने फैंस को इस शानदार गाने की सौगात देकर पवन सिंह ने इसे यादगार बना दिया है.
इस गाने को उनके फैंस ने हाथों हाथ लिया और जमकर तारीफ की. इस गाने के म्यूजिक वीडियो में नई अदाकारा सोनम मलिक का डेब्यू भी हुआ है. पवन सिंह ने उन्हें इस गाने के जरिए लॉन्च किया है. गाने में दोनों की शानदार केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है. गाने के ऑडियो और वीडियो दोनों ने ही दर्शकों और श्रोताओं को लुभाया है.
अपने गाने के रिलीज के मौके पर पवन सिंह ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया. कहा कि आरा के ओठलाली सिर्फ एक गाना ही नहीं, बल्कि मेरे दिल के बेहद करीब है. मैंने इसे पूरे दिल से गाया है.
उन्होंने उम्मीद जताई कि यह गाना भोजपुरी के साथ-साथ हिंदी के दर्शकों और श्रोताओं को भी खूब पसंद आएगा. इस मौके पर पवन सिंह ने अपने जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार व भाजपा सांसद मनोज तिवारी और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथ ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के तमाम कलाकारों को धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें: राजकुमार राव, पवन सिंह और श्रद्धा कपूर ने लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ लगाए ठुमके
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव : भोजपुरी गायक पवन सिंह ने क्यों लिया अपना नाम वापस, जानिए असली वजह