दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ड्राइविंग टेस्ट पास करने में अनन्या पांडे के पापा चंकी पांडे को लगे 43 साल, RTO से आए फोटो पर बोली ये एक्ट्रेस, मैं बच गई - Chunky Panday - CHUNKY PANDAY

Chunky Panday: 61 साल के चंकी पांडे ने 43 साल बाद आरटीओ का ड्राइविंग टेस्ट पास किया है. एक्टर ने आरटीओ ऑफिस से एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर अब सेलेब्स और फैंस कमेंट्स कर रहे हैं.

Chunky Panday
चंकी पांडे (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 10, 2024, 11:21 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे को 43 साल बाद ड्राइविंग लाइसेंस मिला है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस को यह बताया है. चंकी पांडे ने आरटीओ ऑफिस से एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में चंकी पांडे एक कार में एक सिपाही के साथ बैठे हैं. अनन्या पांडे के पिता चंकी पांड ने इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. चंकी पांडे के इस मजेदार पोस्ट पर यूजर्स हरकत कर रहे हैं.

43 साल बाद पास किया टेस्ट

चंकी पांडे ने आज 10 सितंबर को अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, 43 साल बाद मैंने दोबारा ड्राइविंग टेस्ट दिया, और पता है क्या हुआ, मैं पास हो गया, थैंक्यू आरटीओ ऑफर मुंबई रोड सेफ्टी. अब चंकी पांडे के इस पोस्ट पर यूजर्स और सेलेब्स के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. इस पोस्ट पर चंकी पांडे की को-एक्ट्रेस सोनम खान ने लिखा है, बधाई हो, क्या तुम्हें नहीं पता कैसे ड्राइव करते हैं?, भगवान का शुक्र है कि मैंने तुम्हारें साथ कोई ड्राइविंग सीन नहीं किया, एक बार फिर बधाई हो और एक्ट्रेस ने अपने इस कमेंट में लाफिंग इमोजी भी शेयर किए हैं.

चंकी पांडे का वर्कफ्रंट

वहीं, अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर ने चंकी पांडे के पोस्ट पर लिखा है, फन्टेस्टिक'. वहीं कई फैंस ने चंकी पांडे के इस पोस्ट पर रेड हार्ट इमोजी शेयर किए हैं. ज्यादातर फिल्मों में साइड रोल में ही नजर आते हैं. पिछली बार उन्हें साल 2023 में आई सीरीज पॉप कौन? में देखा गया था. वहीं, साल 2022 में फिल्म सरदार में चंकी पांडे नजर आए थे.

ये भी पढे़ं :

अनन्या पांडे-आदित्य रॉय कपूर की रिलेशनशिप पर बोला ये बांग्लादेशी सुपरस्टार- वो जो चाहे वो करे... - Chunky Panday


ABOUT THE AUTHOR

...view details