मुंबई: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर चंकी पांडे को लेकर अक्सर कहा जाता है कि वे काफी कंजूस है और पैसे सोच समझकर खर्च करते हैं. इसके साथ ही उनको लेकर ये बात भी सामने आई है कि वे कई तरह से एक्स्ट्रा पैसे कमाते हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने खुद ही ऐसा खुलासा किया कि जिसको जानने के बाद आप चौंक जाएंगे. उन्होंने बताया कि एक्स्ट्रा पैसे के लिए वे एक बार अंतिम संस्कार में पहुंच गए थे. आइए जानते हैं क्या है पूरा किस्सा.
अंतिम संस्कार में पहुंचे चंकी पांडे
चंकी पांडे हाल ही में कपिल शर्मा शो में गेस्ट बनकर पहुंचे. वहां उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. चंकी ने बताया कि उस एक वक्त था जब वे पैसे कमाने के लिए वो इवेंट में हिस्सा लिया करते थे. उन्होंने बताया कि ऐसे ही एक बार वे अंतिम संस्कार में भी पहुंच गए थे. उन्होंने कहा, 'एक दिन सुबह मेरे पास एक ऑर्गेनाइजर का कॉल आया. उन्होंने पूछा कि सर अभी आप क्या कर रहे हैं, मैंने कहा मैं बस शूट के लिए निकल रहा हूं. उन्होंने कहा कि सर रास्ते में एक छोटा सा इवेंट है जहां सिर्फ 10 मिनट के लिए आना है पैसे अच्छे हैं. मैंने कहा ठीक है आ जाउंगा. तो उन्होंने मुझसे कहा कि व्हाईट कपड़े पहनकर आना तो मैं व्हाईट पहनकर चला गया. जब मैं वहां पहुंचा तो देखा किसी का शव रखा है.