मुंबई :बिग बॉस ओटीटी 3 का आज 2 अगस्त को फिनाले एपिसोड है. मेकर्स ने शो के फिनाले की पूरी तैयारी कर ली है. अनिल कपूर भी आज शो में पूरे जोश में नजर आने वाले हैं. इधर, मिड-वीक एविक्शन में अरमान मलिक और लवकेश कटारिया के बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर होने के बाद शो में साई केतन, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक, नाजे और सना मकबूल टॉप फाइव की रेस में शामिल हैं. वहीं , अब इन टॉप फाइव कंटेस्टेंट्स में से कौन बाजी मार गया है. इसका खुलासा हो गया है.
फिनाले में होगा शानदार परफॉर्मेंस
बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले से पहले घर में शो के सभी कंटेस्टेंट्स को बुलाया जाएगा और वो सभी बारी-बारी से अपनी डांस परफॉर्मेंस देंगें. वही, जियो सिनेमा ने टॉप फाइव कंटेस्टेंट की एक डांस परफॉर्मेंस का एक वीडियो भी शेयर किया है.
ट्रॉफी और प्राइज मनी
वहीं, मेकर्स ने हाल ही के एपिसोड में बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी से पर्दा हटाया था,जिसमें एक गोल्डन आई बनी हुई है और सिंहासन पर एक आदमी बैठा हुआ है. वहीं, शो के विनर को 25 लाख रुपये की कैश राशि बतौर ईनाम में मिलेगी और विनर को एक ट्रॉफी भी दी जाएगी.
टॉप 2 की रेस से बाहर हुए ये 3 कंटेस्टेंट्स
बता दें, टॉप 5 में आने के बाद अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक, साई केतन राव और एक्टर रणवीर शौरी शो से बाहर हो गये हैं. वहीं, अब बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताबी मुकाबला नाजे और सना मकबूल के बीच होने जा रहा है. वहीं, बिग बॉस ओटीटी 3 की पल-पल की खबर देने वाले द खबरी ने विनर की लिस्टी जारी कर दी है.