हैदराबाद:सिंगर अरमान मलिक और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर आशना श्रॉफ आज, 2 जनवरी को अपने फैंस को खुशखबरी दी है. अरमान मलिक और आशना श्रॉफ ने परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी कर ली है. न्यूलीवेड कपल ने सोशल मीडिया पर अपने इस खास दिन की झलक साझा की है और अपने फैंस को बताया कि वे शादी के बंधन में बंध गए हैं.
गुरुवार को अरमान मलिक और आशना श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर एक ज्वाइंट पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी शादी की अनसीन तस्वीरों की सीरीज को जोड़ा है. इस सीरीज को साझा करते हुए अरमान ने कैप्शन में लिखा है, 'तू ही मेरा घर'.
अरमान ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें वह वरमाला के दौरान अपनी दुल्हनिया के साथ मस्ती करते हुए दिखें. इस तस्वीर को साझा करते हुए सिंगर ने कैप्शन दिया है, 'मस्ती नहीं रुकनी चाहिए'.
वरुण धवन, ईशा गुप्ता, दिया मिर्जा, टाइगर श्रॉफ, दिव्यांका त्रिपाठी, कृति खरबंदा, रिया चक्रवर्ती, मृणाल ठाकुर, कुशा कपिला समेत कई सितारों ने न्यूली वेड कपल की तस्वीरों पर प्यार बरसाया है. ईशा गुप्ता ने कपल को बधाई दी है. अरमान मलिक और आशना श्रॉफ ने पिछले साल नंवबर में सगाई की थी. कपल सगाई तस्वीरें शेयर करते हुए इसे एक लंबे नोट के साथ जोड़ा था.