मुंबई: 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी कल्ट क्लासिक बनाने वाले अनुराग कश्यप ने हाल ही में बॉलीवुड छोड़ने का प्लान किया था. उनके इस फैसले ने सबको चौंका दिया था. अब एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने अपने कुछ प्रोजेक्ट्स को लेकर निराशा व्यक्त की है. निर्देशक ने खुलासा किया कि कैनेडी सहित उनकी पांच फिल्में अभी तक रिलीज नहीं हुई हैं.
कैनेडी समेत पांच फिल्मों को लेकर निराशा व्यक्त की
अनुराग कश्यप की फिल्म कैनेडी का प्रीमियर 2023 के कान फिल्म महोत्सव में होना है. कश्यप ने कहा कि उन्होंने इन प्रोजेक्ट्स स्पेशली कैनेडी से इमोशनल रूप से खुद को अलग कर लिया. गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के निर्देशक ने कैनेडी जैसी फिल्मों के बंद होने के पीछे इंडस्ट्री में चल रहे प्रोफिटेबल बिजनेस को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, 'स्टूडियो में कैनेडी बनाने वाले सभी लोग चले गए हैं, और अब, जो लोग वहां हैं, उन्हें कहा गया है कि शेयर की कीमतें बढ़ाएं और मुनाफा कमाएं, लागत वसूली करें, बस इतना ही है. कोई भी फिल्मों में दिलचस्पी दिलचस्पी नहीं रखता. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कैनेडी कान्स गई या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि फेस्टिवल में उनका इतना बड़ा स्वागत हुआ या नहीं.
साउथ से की तुलना
कश्यप ने फिल्म इंडस्ट्री के जोखिम ना लेने की आदत पर दुख जताया. उन्होंने इसकी तुलना साउथ फिल्म इंडस्ट्री से की. उन्होंने कहा, 'ये कुछ नहीं कर सकते, ये पुष्पा भी नहीं बना सकते, क्योंकि उनके पास फिल्म बनाने के लिए दिमाग नहीं है. ये समझते ही नहीं कि फिल्म मेकिंग क्या होती है. पुष्पा सिर्फ सुकुमार ही बना सकते हैं. उन्होंने कहा, 'यहां (बॉलीवुड), हर कोई एक यूनिवर्स बनाने की कोशिश कर रहा है, जब आप एक यूनिवर्स बनाते हैं तो आपको लगता है आप भगवान है'.