दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : एक्स वाइफ किरण राव संग ईद मना रहे आमिर खान, मां-बहन भी हुईं सेलिब्रेशन में शामिल - Aamir khan - AAMIR KHAN

Aamir khan EID with Ex Wife : आमिर खान आज ईद के मौके पर बेहद खुश नजर आ रहे हैं. पहली बार उन्हें ईद के मौके पर पैप्स के मिठाई खिलाते देखा गया और अब वह अपनी एक्स वाइफ के साथ ईद का त्योहार मना रहे हैं.

Aamir khan
Aamir khan

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 11, 2024, 4:51 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान आज 11 अप्रैल को फैमिली संग ईद मना रहे हैं. इस मौके पर एक्टर की एक्स वाइफ किरण राव भी शामिल हैं. आमिर खान को पहली बार इस तरह कैमरे पर आकर किसी जश्न में शामिल होते देखा जा रहा है. इससे पहले वह अपनी बेटी की शादी में इस तरह खुश दिखे थे. इतना ही नहीं आमिर खान ने ईद पर उनके घर के बाहर जुटे पैपराजी का भी उन्होंने मुंह मीठा कराया था. अब एक्टर की एक्स वाइफ किरण राव ने ईद सेलिब्रेशन की वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आमिर खान, किरण राव और एक्टर की मां जीनत हुसैन और बहन निखत खान भी दिख रही हैं.

किरण राव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है. ईद सेलिब्रेशन के इस वीडियो में किरण अपने बेटे आजाद खान के साथ भी दिख रही हैं. ईद सेलिब्रेशन के इस वीडियो को शेयर कर किरण ने लिखा है, आप सभी को ईद मुबारक, भगवान करे आपका यह साल प्यार और शांति से भरा रहे'.

इस वीडियो में आमिर खान सफेद रंग के कुर्ता पायजामा में हैं और किरण ने खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है. वहीं, आमिर खान की मां जीनत ने क्रीम रंग का सूट और बहन निखत ने लाल रंग का सूट पहना हुआ है. इस वीडियो में मिस्टर परफेक्शनिस्ट की फैमिली परफेक्ट ईद लुक में दिख रही है.

पैप्स का कराया मुंह मीठा

इससे पहले आमिर खान ने अपने दोनों बेटे जुनैद और आजाद खान के साथ पैप्स को ईद विश कर उन्हें अपने हाथ से मिठाई में काजू कतली खिलाई थी. वहीं, एक पैपराजी फैन ने आमिर खान और जुनैद खान को मिठाई भी खिलाई थी.

आमिर खान वर्कफ्रंट

बता दें, आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर और बतौर प्रोड्यूसर लाहौर 1947 से चर्चा में हैं. फिल्म सितारे जमीन पर की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और इधर, लाहौर 1947 को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट करेंगे, जिसमें सनी देओल लीड और प्रीति जिंटा लीड रोल में होंगे.

ये भी पढ़ें : WATCH : आमिर खान ने दोनों बेटों संग ईद पर पैप्स का कराया मुंह मीठा, फैंस को भी दी मुबारकबाद - Aamir Khan On EID

ABOUT THE AUTHOR

...view details