मुंबई:बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान आज 11 अप्रैल को फैमिली संग ईद मना रहे हैं. इस मौके पर एक्टर की एक्स वाइफ किरण राव भी शामिल हैं. आमिर खान को पहली बार इस तरह कैमरे पर आकर किसी जश्न में शामिल होते देखा जा रहा है. इससे पहले वह अपनी बेटी की शादी में इस तरह खुश दिखे थे. इतना ही नहीं आमिर खान ने ईद पर उनके घर के बाहर जुटे पैपराजी का भी उन्होंने मुंह मीठा कराया था. अब एक्टर की एक्स वाइफ किरण राव ने ईद सेलिब्रेशन की वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आमिर खान, किरण राव और एक्टर की मां जीनत हुसैन और बहन निखत खान भी दिख रही हैं.
किरण राव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है. ईद सेलिब्रेशन के इस वीडियो में किरण अपने बेटे आजाद खान के साथ भी दिख रही हैं. ईद सेलिब्रेशन के इस वीडियो को शेयर कर किरण ने लिखा है, आप सभी को ईद मुबारक, भगवान करे आपका यह साल प्यार और शांति से भरा रहे'.
इस वीडियो में आमिर खान सफेद रंग के कुर्ता पायजामा में हैं और किरण ने खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है. वहीं, आमिर खान की मां जीनत ने क्रीम रंग का सूट और बहन निखत ने लाल रंग का सूट पहना हुआ है. इस वीडियो में मिस्टर परफेक्शनिस्ट की फैमिली परफेक्ट ईद लुक में दिख रही है.