नई दिल्ली:भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों-करोड़ों लोग यात्रा करते हैं. रेलवे हर यात्री की जरूरतों का ख्याल रखने की पूरी कोशिश करता है. बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक सभी ट्रेन में यात्रा करते हैं. रेलवे वरिष्ठ नागरिकों को विशेष लाभ देता है. अगर आप अपने वरिष्ठ नागरिक माता-पिता के लिए रेलवे में लोअर बर्थ बुक करते हैं लेकिन आपको नहीं मिलती है. तो हम आपको इसका तरीका बताएंगे.
वरिष्ठ नागरिकों को मिलती है लोअर बर्थ
वरिष्ठ नागरिकों को राहत देने के लिए रेलवे ने कई नियम बनाए हैं. इससे उनकी यात्रा आसान हो जाती है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए लोअर बर्थ बुक की जा सकती है. IRCTC ने वरिष्ठ नागरिकों को लोअर बर्थ के आसान आवंटन के बारे में जानकारी दी. एक यात्री ने ट्वीट कर बताया था कि उसने अपने चाचा के लिए ट्रेन का टिकट बुक किया था और पैरों में तकलीफ होने की वजह से लोअर बर्थ को प्राथमिकता दी थी, लेकिन इसके बाद भी रेलवे ने उसे अपर बर्थ दे दी.