Regional Industry Conclave Jabalpur:रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव जबलपुर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि जबलपुर में टेक्सटाइल ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा. उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि जबलपुर के रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में 17000 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव फाइनल हुए हैं. इसके अलावा जबलपुर की आर्म्ड व्हीकल निगम लिमिटेड के साथ अशोक लीलैंड कंपनी का 600 करोड़ रुपये का करार भी हुआ है. जहां यह कंपनी मिलकर नए इंजन और टैंक का निर्माण करेगी.
'6000 लोगों को मिलेगा रोजगार'
जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि इस आयोजन में लगभग 17000 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव फाइनल हुए हैं. इस निवेश के आने के बाद मध्य प्रदेश में लगभग 4500 लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश की 265 इकाइयों को 340 एकड़ भूमि आवंटित की गई है वहीं 69 इकाइयों का लोकार्पण किया गया. इन 69 इकाइयों में 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा.
'टेक्सटाइल डिजाइन एंड ट्रेनिंग सेंटर खुलेगा'
जबलपुर के लिए घोषणा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि जबलपुर में टेक्सटाइल डिजाइन एंड ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा. जिसमें लोगों को कपड़ा बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद उन्हें बाजार भी उपलब्ध करवाया जाएगा.
'अब इंजन और टैंक भी बनेंगे'
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि जबलपुर में रक्षा क्षेत्र में निवेश की काफी संभावनाएं हैं, इसलिए इस इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव के बाद एक इन्वेस्टर मीट केवल रक्षा क्षेत्र में निवेश करने वाले लोगों के लिए आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि अशोक लीलैंड और जबलपुर की आर्म्ड व्हीकल निगम लिमिटेड कंपनी के बीच में एक करार हुआ है जिसमें लगभग 600 करोड़ रूपया निवेश करने की बात हुई है. यह कंपनी जबलपुर में टैंक निर्माण का काम करेगी. अभी तक जबलपुर में केवल गोला बारूद और तोप बनाई जाती थीं अब जबलपुर में सेना के उपयोग में आने वाले टैंक भी बनाए जाएंगे.