PLOT PROPERTY WITHOUT MONEY: यदि आप बिना पैसे के संपत्ति खरीदना चाहते हैं, तो मध्य प्रदेश में आपको यह मौका मिला सकता है. क्योंकि मध्य प्रदेश के कई शहरों के आसपास सरकार रिंग रोड नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट चला रही है. यहां संपत्ति के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. यदि थोड़ी सी मेहनत कर ले तो मध्य प्रदेश के इन शहरों में आपके पास बिना पैसे की भी संपत्ति हो सकती है. कैसे खरीदे बिना पैसों के संपत्ति जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए कौन से शहर सही हैं
प्रॉपर्टी का कारोबार करने वाले लोग जानते हैं कि भारत के मेट्रो सिटीज में संपत्ति का निवेश अब उन्हें बहुत अच्छा रिटर्न नहीं दे पाएगा. क्योंकि यहां पहले ही संपत्तियों की कीमत बहुत अधिक हो गई है. वहीं बड़े शहरों में जो नई संपत्तियां मिल भी रही हैं, उनके विकसित होने की संभावनाएं बहुत नहीं है. इसलिए प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए मेट्रो सिटीज की अपेक्षा दूसरे शहर ज्यादा मुनाफा दिला सकते हैं. मध्य प्रदेश के कई शहरों में संपत्ति की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. इसलिए मध्य प्रदेश में प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने का यह सही समय है.
नेशनल कॉरिडोर रिंग रोड जैसे प्रोजेक्ट के बगल में करें निवेश
मध्य प्रदेश के जबलपुर और सागर में रिंग रोड बनाई जा रही है. वहीं मालवा के कुछ शहरों के बगल से दिल्ली मुंबई कॉरिडोर निकल रहा है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में 6 बड़े रोड प्रोजेक्ट आ रहे हैं. इन सभी प्रोजेक्टों के पास यदि कोई बड़ा शहर है तो जाहिर सी बात है कि वहां जमीन में निवेश करने का यह सुनहरा मौका है. यदि इन शहरों में निवेश किया जाता है, तो निकट भविष्य में अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं.
जिनके पास पैसा नहीं है वह कैसे खरीदें जमीन
उभरते हुए शहरों के आसपास कई बिल्डर अपने प्रोजेक्ट चला रहे हैं. यदि आपके पास पैसा नहीं है, तो आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी. आपको सबसे पहले अपने शहर के आसपास के ऐसे प्रोजेक्ट्स को छटना होगा. जहां बिल्डर जल्दी अपनी संपत्ति बेचना चाहता है, बहुत अधिक प्रचार प्रसार कर रहा है और बड़े-बड़े ऑफर दे रहा है. ऐसे ही बिल्डर जमीनों को बेचने पर अच्छा कमीशन भी देते हैं. ऐसे प्रोजेक्ट में जमीन खरीदने के लिए आपको बिल्डर से पहले एक प्लॉट अपने नाम पर बुक करवाना होगा और इसमें बहुत छोटी सी रकम देनी होगी. इसके बाद आपको अपने नेटवर्क से कम से कम 20 लोगों का निवेश इस प्रोजेक्ट में करवाना होगा. 20 लोगों के निवेश में आपको लगभग इतना कमीशन मिल जाएगा की आपकी संपत्ति बिना पैसे के आपके नाम पर रजिस्टर्ड हो सकेगी.
प्रॉपर्टी डीलर इसी तरह से संपत्तियों बनाते हैं
इस काम को करने के लिए आपको बहुत अधिक पैसे की जरूरत नहीं है, बल्कि बहुत छोटी सी रकम में आप यह काम शुरू कर सकते हैं और बिना पैसे के भी संपत्ति बना सकते हैं. प्रॉपर्टी डीलिंग करने वाले लोग इसी तरह से देखते ही देखते बड़ी संपत्तियों के मालिक हो जाते हैं, लेकिन यह काम उन्ही शहरों में किया जा सकता है. जिन शहरों में संपत्ति के दाम तेजी से बढ़ रहे हो, जैसे जबलपुर, सागर, रीवा, सतना, ग्वालियर, इंदौर, छिंदवाड़ा, दिल्ली मुंबई हाईवे के किनारे वाले मध्य प्रदेश के शहर जैसे रतलाम व मंदसौर में यह काम किया जा सकता है और बिना पैसों के भी यहां संपत्ति बनाई जा सकती है.
यहां पढ़ें... जबलपुर में प्रॉपर्टी में निवेश का मौका, MP हाईकोर्ट के बगल में 14 लाख रुपये में 400 वर्गफीट का ऑफिस भोपाल मेट्रो कॉरिडोर के पास जमीन खरीदने की होड़, हाई डिमांड के चलते इतनी बढ़ गई कीमतें |
थोड़ी सी कोशिश से बिना पैसे की बनाई जा सकती है संपत्ति
जबलपुर में प्रॉपर्टी का काम करने वाले ब्रोकर नितेश राजपूत का कहना है कि "जबलपुर के आसपास कई प्रोजेक्ट ऐसे चल रहे हैं, जो शहर से तो दूर हैं, लेकिन रिंग रोड के पास में है. इनमें बहुत कम कीमत में अच्छे प्लॉट्स मिल रहे हैं. यदि इन संपत्तियों पर कोई कोशिश करें, तो थोड़ी सी ही कोशिश में बिना पैसे के भी संपत्ति खरीदी जा सकती है और इन प्लॉट्स का भविष्य भी बहुत अच्छा है. एक बार रिंग रोड शुरू हो गई, तो यहां निवेश के नए मौके खुलेंगे.''