बड़वानी: कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटी कसरावद रोड़ पर गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें तेज रफ्तार 4 पहिया वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक फोर व्हीलर के टायर के नीचे आ गई और घसीटता हुआ सड़क के दूसरी ओर पहुंची. इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए शासकीय जिला चिकित्सालय बड़वानी लाया गया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई.
एसडीएम नेमप्लेट लगी गाड़ी ने मारी टक्कर
दरअसल, गुरुवार को धार जिले के रहने वाले शोभाराम (50) रामसिंह बोदल (20) और अरविंद (20) बाइक से बड़वानी से धार जिले की ओर जा रहे थे. ऐसा आरोप है कि छोटी कसरावद रोड पर सामने से आ रहे एसडीओ लिखे नेमप्लेट वाहन ने जोरदार टक्कर मारी दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार हवा में उछलकर दूर गिर गए. वहीं, वाहन आगे जाकर एक पत्थर से टकरा गया. इस घटना में रामसिंह बोदल (20) की इलाज के दौरान मौत हो गई. शहर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.
- बाल-बाल बचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, सीहोर में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर
- पन्ना हादसे में सीमेंट कंपनी ने तय की मुआवजा राशि, मृतकों में तीन बिहार के निवासी
गाड़ी छोड़ भागे वाहन सवार
बताया जा रहा है कि वाहन में ड्राइवर के अलावा 4 अन्य लोग भी सवार थे. हादसे के बाद ड्राइवर सहित वाहन सवार 3 अन्य लोग गाड़ी छोड़कर भाग गए. वहीं, ग्रामीणों ने वाहन सवार सुरेश कुमार मालवीय को पकड़ लिया. कार में सवार सुरेश ने बताया कि " मैं पीडब्ल्यूडी एनवीडी ऑफिस धरमपुरी में प्यून हूं. मैं एसडीओ खरे साहब के साथ धरमपुरी से मनावर आया था. जिसके बाद ड्राइवर के साथ एक फाइल साइन करवाने जा रहा था. 2 अन्य लोग भी गाड़ी में सवार थे."