जबलपुर: शताब्दीपुरम इलाके में जबलपुर विकास प्राधिकरण ने कम कमाई वाले लोगों के लिए एलआईसी और एमआईजी 1 बीएचके और 2 बीएचके फ्लैट्स बनाए हैं. जिन्हें जबलपुर विकास प्राधिकरण बेहद सस्ते दामों पर बेच रहा है. इन फ्लैट्स में सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है. इस बिल्डिंग की बिल्ड क्वालिटी बहुत अच्छी है और अच्छी बात है कि इन फ्लैट्स की बुकिंग अभी जारी है.
पॉश इलाकों में मध्म वर्गीय परिवार नहीं ले पा रहे मकान
जबलपुर शहर में फ्लैट्स की कीमत आसमान छू रही है और शहर के नजदीक वाले क्षेत्र में 2 बीएचके फ्लैट 30 से 35 लाख रुपया की कीमत के हो गए हैं. इसलिए शहर के पॉश इलाकों में मध्यम वर्गीय परिवार के लोग मकान नहीं खरीद पा रहे हैं.
जेडीए की इमारतों में ये सुविधाएं
जबलपुर विकास प्राधिकरण ने जबलपुर के शताब्दीपुरम में दो इमारतें बनाई हैं. इनमें से एक में 36 फ्लैट है और दूसरी इमारत में 48 फ्लैट्स बनाए गए हैं. इस इमारत में 1 बीएचके और 2BHK फ्लैट्स बनाए गए हैं. हर फ्लैट के लिए पार्किंग की सुविधा रखी गई है. बिल्डिंग में दो लिफ्ट लगाई गई हैं. फायर एमरजेंसी के लिए आग बुझाने के लिए पाइप और फायर एक्सटिंग्विशर्स लगाए गए हैं.
घर से रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड नजदीक
विकास प्राधिकरण ने जिस जगह पर यह इमारत बनाई है, उसके आसपास कोई दूसरी बड़ी इमारत नहीं है. इसलिए हर फ्लैट में खिड़की से खुला वातावरण नजर आता है और फ्लैट्स में सनलाइट की समस्या नहीं है. शताब्दी पुरम का यह इलाका जबलपुर के नेपियर टाउन राइट टाउन और विजयनगर के ठीक बीच में है. मतलब यहां से रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी दोनों ही लगभग समान दूरी पर स्थित हैं.
ऐसे ले सकते हैं मकान
मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए डिजाइन किए गए इन फ्लेट की कीमत 1BHK की लगभग 22 लाख रुपया है और 2BHK की लगभग 27 लाख रुपया है. जबकि इसी इलाके में प्राइवेट बिल्डर्स 35 से 40 लाख रुपए में 2 बीएचके फ्लैट्स बेज रहे हैं. इन दोनों इमारत के फ्लेट की ऑनलाइन बिडिंग (नीलामी) चल रही है और जिस किसी को भी जबलपुर के इन सुविधाजनक फ्लैट्स को खरीदना है, वे अपनी कीमत भर सकते हैं, हालांकि इसमें फ्लैट्स को अलग-अलग कैटेगरी में आरक्षित भी किया गया है, लेकिन फिर भी बहुत से फ्लैट्स अनारक्षित हैं. जिनमें आम आदमी अपनी बोली भर सकता है.