मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / business

मॉर्डन फ्लैट कौड़ियों के भाव, जबलपुर में सबसे सस्ती कीमत पर बनें फ्लैट मालिक, ऑफर नहीं मिलेगा दोबारा, जल्द करें बुक - Jabalpur Low Budget House - JABALPUR LOW BUDGET HOUSE

कम इनकम वाले परिवारों के लिए जबलपुर विकास प्राधिकरण मकान लेने के लिए एक सुनहरा मौके लेकर आया है. अगर आप भी अपना घर लेने की सोच रहे हैं, तो जेडीए द्वारा पॉश इलाके में बेहद कम कीमत में घर दिए जा रहे हैं.

JABALPUR LOW BUDGET HOUSE
सपनों का अपना घर खरीदने का सुनहरा अवसर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 27, 2024, 7:52 AM IST

Updated : Jul 27, 2024, 10:03 AM IST

जबलपुर:शताब्दीपुरम इलाके में जबलपुर विकास प्राधिकरण ने कम कमाई वाले लोगों के लिए एलआईसी और एमआईजी 1 बीएचके और 2 बीएचके फ्लैट्स बनाए हैं. जिन्हें जबलपुर विकास प्राधिकरण बेहद सस्ते दामों पर बेच रहा है. इन फ्लैट्स में सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है. इस बिल्डिंग की बिल्ड क्वालिटी बहुत अच्छी है और अच्छी बात है कि इन फ्लैट्स की बुकिंग अभी जारी है.

जबलपुर विकास प्राधिकरण दे रहा कम कीमत में फ्लैट (ETV Bharat)

पॉश इलाकों में मध्म वर्गीय परिवार नहीं ले पा रहे मकान

जबलपुर शहर में फ्लैट्स की कीमत आसमान छू रही है और शहर के नजदीक वाले क्षेत्र में 2 बीएचके फ्लैट 30 से 35 लाख रुपया की कीमत के हो गए हैं. इसलिए शहर के पॉश इलाकों में मध्यम वर्गीय परिवार के लोग मकान नहीं खरीद पा रहे हैं.

जेडीए की इमारतों में ये सुविधाएं

जबलपुर विकास प्राधिकरण ने जबलपुर के शताब्दीपुरम में दो इमारतें बनाई हैं. इनमें से एक में 36 फ्लैट है और दूसरी इमारत में 48 फ्लैट्स बनाए गए हैं. इस इमारत में 1 बीएचके और 2BHK फ्लैट्स बनाए गए हैं. हर फ्लैट के लिए पार्किंग की सुविधा रखी गई है. बिल्डिंग में दो लिफ्ट लगाई गई हैं. फायर एमरजेंसी के लिए आग बुझाने के लिए पाइप और फायर एक्सटिंग्विशर्स लगाए गए हैं.

शताब्दीपुरम इलाके में जेडीए दे रहा सस्ते में फ्लैट (ETV Bharat)

घर से रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड नजदीक

विकास प्राधिकरण ने जिस जगह पर यह इमारत बनाई है, उसके आसपास कोई दूसरी बड़ी इमारत नहीं है. इसलिए हर फ्लैट में खिड़की से खुला वातावरण नजर आता है और फ्लैट्स में सनलाइट की समस्या नहीं है. शताब्दी पुरम का यह इलाका जबलपुर के नेपियर टाउन राइट टाउन और विजयनगर के ठीक बीच में है. मतलब यहां से रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी दोनों ही लगभग समान दूरी पर स्थित हैं.

यहां पढ़ें...

ये ऑफर नहीं मिलेगा दोबारा, साढ़े 5 लाख में बन सकते हैं फ्लैट के मालिक, चूके तो पछताएंगे जिंदगी भर

राजधानी में 9 लाख में 2BHK, साढे 5 लाख में 1BHK फ्लैट, एमपी हाउसिंग बोर्ड का मालिक बनो ऑफर

ऐसे ले सकते हैं मकान

मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए डिजाइन किए गए इन फ्लेट की कीमत 1BHK की लगभग 22 लाख रुपया है और 2BHK की लगभग 27 लाख रुपया है. जबकि इसी इलाके में प्राइवेट बिल्डर्स 35 से 40 लाख रुपए में 2 बीएचके फ्लैट्स बेज रहे हैं. इन दोनों इमारत के फ्लेट की ऑनलाइन बिडिंग (नीलामी) चल रही है और जिस किसी को भी जबलपुर के इन सुविधाजनक फ्लैट्स को खरीदना है, वे अपनी कीमत भर सकते हैं, हालांकि इसमें फ्लैट्स को अलग-अलग कैटेगरी में आरक्षित भी किया गया है, लेकिन फिर भी बहुत से फ्लैट्स अनारक्षित हैं. जिनमें आम आदमी अपनी बोली भर सकता है.

Last Updated : Jul 27, 2024, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details