ETV Bharat / state

67वीं शूटिंग चैंपियनशिप में चंंबल की बेटी का अचूक निशाना, एमपी की झोली में डाले 2 मेडल - GWALIOR VANSHIKA WON SILVER MEDAL

ग्वालियर की वंशिका ने शूटिंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया. इंडिविजुअल और सीनियर कैटेगरी में जीते मेडल.

GWALIOR VANSHIKA WON SILVER MEDAL
वंशिका ने शूटिंग चैंपियनशिप में एमपी का नाम किया रोशन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 8:59 PM IST

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर की एक लड़की ने पूरे देश में मध्य प्रदेश के साथ शहर का नाम भी रोशन किया है. दरअसल, दिल्ली में आयोजित शूटिंग चैंपियनशिप में शहर की बेटी वंशिका तिवारी ने जूनियर इंडिविजुअल कैटेगरी में सिल्वर मेडल और सीनियर कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. अब वंशिका का लक्ष्य भारत के लिए ओलंपिक में खेलने के साथ ही गोल्ड मेडल जीतना है.

शूटिंग चैंपियनशिप में वंशिका ने जीते 2 मेडल

ग्वालियर की बेटी वंशिका तिवारी कम्पू क्षेत्र में रहती हैं. वह प्रदेश की पहली ऐसी शूटिंग खिलाड़ी हैं, जिनका चयन महज 13 साल की उम्र में प्रदेश में शूटिंग एकेडमी भोपाल में साल 2019 में हुआ था. वंशिका ने दिल्ली में 11 दिसंबर से 19 जनवरी तक चलने वाली 67वीं शूटिंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश की टीम में जगह बनाकर बड़ा मुकाम हासिल किया है. वंशिका ने जूनियर इंडिविजुअल कैटेगरी में सिल्वर मेडल और सीनियर कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया.

ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना सपना (ETV Bharat)

चंंबल की बेटी ने काबिलियत का मनवाया लोहा

वंशिका वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में अपनी शूटिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. साल 2024 में इस चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया था. वंशिका ने 18 साल की उम्र में ग्वालियर और प्रदेश का नाम रोशन किया है. बता दें कि अंचल की बेटियां अपनी काबिलियत का लोहा भी मनवा रही हैं. ग्वालियर पहुंचने पर कलेक्टर रुचिका चौहान ने वंशिका को अपने कार्यालय बुलाकर शुभकामनाएं दी.

67th shooting championship
वंशिका ने 2 मेडल पर लगाया निशाना (ETV Bharat)

मध्य प्रदेश का नाम किया रोशन

अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी वंशिका तिवारी का कहना है कि "अभी तक वह देश और प्रदेश के लिए सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं. उनका सबसे बड़ा सपना अब देश के लिए ओलपिंक में खेलते हुए गोल्ड जीतना है." वंशिका के पिता चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि "उनकी बेटी ने मेडल जीतकर परिवार के साथ ही मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है. अब ग्वालियर चंबल अंचल में लोगों की सोच बदल रही है और बेटियों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है. वंशिका ने पढ़ाई में अव्वल रहने के साथ ही खेल में भी अव्वल रहकर समाज को बड़ा सन्देश भी दिया है."

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर की एक लड़की ने पूरे देश में मध्य प्रदेश के साथ शहर का नाम भी रोशन किया है. दरअसल, दिल्ली में आयोजित शूटिंग चैंपियनशिप में शहर की बेटी वंशिका तिवारी ने जूनियर इंडिविजुअल कैटेगरी में सिल्वर मेडल और सीनियर कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. अब वंशिका का लक्ष्य भारत के लिए ओलंपिक में खेलने के साथ ही गोल्ड मेडल जीतना है.

शूटिंग चैंपियनशिप में वंशिका ने जीते 2 मेडल

ग्वालियर की बेटी वंशिका तिवारी कम्पू क्षेत्र में रहती हैं. वह प्रदेश की पहली ऐसी शूटिंग खिलाड़ी हैं, जिनका चयन महज 13 साल की उम्र में प्रदेश में शूटिंग एकेडमी भोपाल में साल 2019 में हुआ था. वंशिका ने दिल्ली में 11 दिसंबर से 19 जनवरी तक चलने वाली 67वीं शूटिंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश की टीम में जगह बनाकर बड़ा मुकाम हासिल किया है. वंशिका ने जूनियर इंडिविजुअल कैटेगरी में सिल्वर मेडल और सीनियर कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया.

ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना सपना (ETV Bharat)

चंंबल की बेटी ने काबिलियत का मनवाया लोहा

वंशिका वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में अपनी शूटिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. साल 2024 में इस चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया था. वंशिका ने 18 साल की उम्र में ग्वालियर और प्रदेश का नाम रोशन किया है. बता दें कि अंचल की बेटियां अपनी काबिलियत का लोहा भी मनवा रही हैं. ग्वालियर पहुंचने पर कलेक्टर रुचिका चौहान ने वंशिका को अपने कार्यालय बुलाकर शुभकामनाएं दी.

67th shooting championship
वंशिका ने 2 मेडल पर लगाया निशाना (ETV Bharat)

मध्य प्रदेश का नाम किया रोशन

अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी वंशिका तिवारी का कहना है कि "अभी तक वह देश और प्रदेश के लिए सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं. उनका सबसे बड़ा सपना अब देश के लिए ओलपिंक में खेलते हुए गोल्ड जीतना है." वंशिका के पिता चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि "उनकी बेटी ने मेडल जीतकर परिवार के साथ ही मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है. अब ग्वालियर चंबल अंचल में लोगों की सोच बदल रही है और बेटियों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है. वंशिका ने पढ़ाई में अव्वल रहने के साथ ही खेल में भी अव्वल रहकर समाज को बड़ा सन्देश भी दिया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.