भोपाल: आम बजट 2024-25 में मध्य प्रदेश रेलवे को 14,738 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है. यह बात बुधवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्रकार वार्ता में साझा की. इसके साथ ही उन्होंने एमपी में चल रहे विकास कार्यों के बारे में बताया और प्रदेश की तारीफ की. उन्होंने बताया कि, ''एमपी में रेल के प्रोजेक्ट बहुत तेजी से चल रहे हैं. देश में कार्य पूरा होने की रफ्तार भी एमपी में अन्य राज्यों की अपेक्षा अधिक है. यहां फॉरेस्ट व अन्य एजेंसियों के द्वारा रेलवे प्रोजेक्ट के अप्रूवल की गति भी बहुत तेज है.''
कांग्रेस के समय मिलता था 632 करोड़ रुपए का बजट
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ''भाजपा सरकार मध्य प्रदेश में रेलवे लाइन बिछाने, स्टेशन और आरओबी समेत अन्य प्रोजेक्ट को लेकर काफी राशि खर्च कर रही है. कांग्रेस के समय एमपी को हर वर्ष करीब 632 करोड़ रुपए रेलवे के बजट में मिलता था. वहीं, हमने इस बजट को 2232 प्रतिशत बढ़ा दिया है. इस बजट में कांग्रेस शासनकाल की अपेक्षा 14,106 करोड़ रुपये अधिक की राशि एमपी के लिए स्वीकृत की गई है.''
चल रहे हैं 81 हजार करोड़ के विकास कार्य
रेल मंत्री ने बताया कि ''मध्य प्रदेश में रेलवे लाइन बिछाने, इसके दोहरीकरण, तीसरी और चौथी लाइन बिछाने का काम तेजी से हो रहा है. स्टेशन व अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. वर्तमान में मध्य प्रदेश में 81 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं. इसमें एमपी सरकार से रेलवे को महत्वपूर्ण सहयोग मिल रहा है. जहां से विधायक, सांसद और मंत्री आते हैं, वहां नए प्रोजेक्ट की मांग के अनुसार विकास कार्य संपन्न कराए जा रहे हैं.''
किया जाएगा 80 अमृत स्टेशनों का विकास
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ''एमपी में रानी कमलापति, गुजरात में गांधी नगर स्टेशन और कर्नाटक में विश्वेश्वरैया रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशनों के तौर पर डेवलप किया गया था. अब इसी तरह एमपी में 80 अमृत स्टेशनों का विकास किया जा रहा है. इनमें प्लेटफार्म का विस्तार, शेड लगाने के काम के अलावा यात्रियों के बैठने, पीने के पानी और प्लेटफार्म पार करने के लिए फुटओवर ब्रिज बनाने से लेकर मुख्य भवन का कायाकल्प किया जाना है. इसके साथ ही बीते 10 वर्षों में एमपी में 1062 रेलवे ओवर ब्रिज और अंडरपास का निर्माण किया जा चुका है.''
एमपी में 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा
रेल मंत्री ने बताया कि ''रेलवे को एमपी सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है. यहां शत प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है. भू अर्जन में एमपी की प्रोग्रेस अच्छी है.'' उन्होंने बताया कि, ''अमृत भारत के तहत देश में 1300 स्टेशनों को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन के तौर पर उन्नत किया जा रहा है.''