दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

महाशिवरात्रि पर इन राज्यों के बैंकों में नहीं होगा कामकाज, मिलेगा छुट्टियों का लंबा वीकेंड

Shivratri 2024 Bank Holiday- 8 मार्च (शुक्रवार) को देशभर में महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. इस अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इसके साथ ही दूसरे शनिवार और रविवार की छुट्टी रहेगी. जानें किन राज्यों में बंद बैंक रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 7, 2024, 12:45 PM IST

नई दिल्ली:मार्च महीने में बैंकों में कई दिनों तक कामकाज ठप रहेंगे. इसमें दूसरे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. बता दे, शुक्रवार 8 मार्च को शिवरात्रि की वजह से बैंक बंद रहेंगे. वहीं, अगले दिन महीने का दूसरा शनिवार है. जिससे बैंक बंद रहेंगे. उसके बाद रविवार के चलते बैंकों में कोई काम नहीं होगा. ऐसे में सभी बैंक कर्मियों की तीन दिन की मौज रहेगी. लगातार तीन दिनों तक बैंकों में ताले लटके रहेंगे.

बता दें, सभी राज्यों की छुट्टियां सरकारों और RBI की लिस्ट पर डिपेंड करती हैं. केंद्रीय बैंक की छुट्टियों की सूची के अनुसार मार्च में सभी राज्यों के बैंक 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे और कई राज्यों में दो बार लगातार तीन-तीन दिन की बैंक छुट्टियां होंगी. इसका मतलब है कि दो लंबे अवकाश वीकेंड होंगे.

महाशिवरात्रि पर बैंक की छुट्टी
8 मार्च को महाशिवरात्रि के चलते कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद दूसरा शनिवार और रविवार पडे़ंगे. स्पेसिफिक दिनों पर नियमित बैंक शाखाएं बंद रहने के बावजूद, ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं देश भर में चालू रहेंगी.

किन राज्यों में महाशिवरात्रि को रहेंगी छुट्टियां?
इन राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू-श्रीनगर, केरल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और हिमाचल प्रदेश के बैंक शुक्रवार को बैंक बैंद रहेंगे.

मार्च में इन दिनों भी बैंक रहेंगे बंद
26 मार्च- उड़ीसा, मणिपुर और बिहार में बैंक बंद हैं.

27 मार्च- बिहार में बैंक बंद हैं.

29 मार्च- त्रिपुरा, असम, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और श्रीनगर को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद हैं.

ये भी पढ़ें-सरकार ₹2,100 करोड़ के लिए NLC India में 7 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी, इश्यू आज से खुला

ABOUT THE AUTHOR

...view details