मसूरी (उत्तराखंड):लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में कार्यरत एक युवक का शव अकादमी परिसर के स्टाफ कमरे में मिला है. जिससे अकादमी में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक ने महिला की वेशभूषा धारण की थी. साथ ही साड़ी पहनकर मेकअप कर रखा था. वहीं, पुलिस आत्महत्या मान रही है, लेकिन जांच के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी.
22 साल के युवक ने स्टाफ कमरे में किया सुसाइड:पुलिस के मुताबिक,युवक मसूरी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (Lal Bahadur Shastri National Academy Of Administration) में मल्टी टास्क डिपार्टमेंट में कार्यरत था. जो बीती देर शाम को ड्यूटी कर कमरे पर गया था, लेकिन सुबह काम पर नहीं आया. जिसके बाद उसके सहयोगियों ने उसे आवाज दी, लेकिन कमरे से कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद अकादमी प्रशासन ने मसूरी पुलिस को मामले की सूचना दी. जिस पर मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी के नेतृत्व में पुलिस की टीम अकादमी पहुंची और युवक के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया.
वहीं, पुलिस ने कमरे के दरवाजे को तोड़कर खुलवाया तो युवक का शव लड़की के वेशभूषा में मिला. जिसके बाद पुलिस ने वीडियोग्राफी कर शव को कब्जे में लिया और कमरे को भी खंगाला. पुलिस ने अकादमी में उसके साथ काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की है. इसके अलावा पुलिस उसके डिजिटल फुटप्रिंट चेक कर रही है. पुलिस उनसे भी पूछताछ कर आत्महत्या की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
अजीबो-गरीब तरीके से की गई आत्महत्या से हर कोई हैरान: युवक ने लिपस्टिक और बिंदी लगाकर श्रृंगार किया था. साथ ही साड़ी भी पहनी थाी. जिसको लेकर पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस तरीके से की गई आत्महत्या से हर कोई हैरान है. पुलिस ने उसके मोबाइल को कब्जे में लेकर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
पौड़ी गढ़वाल श्रीनगर के 22 वर्षीय युवक ने अकादमी मसूरी में अपने सरकारी आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या की है. युवक ने दरवाजे पर अंदर से ताला लगा रखा था. ऐसे में दरवाजे को कारपेंटर के माध्यम से तुड़वाया गया. जिसके बाद शव की वीडियो और फोटोग्राफी की गई.