पौड़ी गढ़वाल: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे के बाद उत्तर प्रदेश रवाना हो गए हैं. इन तीन दिनों में योगी आदित्यनाथ पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर में अपनी भतीजी के शादी समारोह में शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने नौनिहालों के साथ थी खूब वक्त बिताया. विवाह कार्यक्रम और गांव के अन्य क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान सीएम योगी बच्चों को स्नेह करते हुए दिखे. उनके इन्हीं वीडियो के काफी चर्चे भी हो रहे हैं.
6 फरवरी को योगी आदित्यनाथ देहरादून एयरपोर्ट से यमकेश्वर हेलीपैड पहुंचे. जहां क्षेत्र को लोगों ने सीएम योगी का उत्साह के साथ स्वागत किया. सीएम योगी के स्वागत में एक बच्चा भी परिवार के साथ मौजूद था जो चर्चा का विषय बना. सीएम योगी ने बच्चे को देखा तो तुरंत उसके पास गए और गोद में उठा लिया. सीएम योगी ने बच्चे और उसके पिता का नाम भी पूछा.
बच्चों को पुचकारते दिखे सीएम योगी: अपने पैतृक गांव के दौरे के दौरान सीएम योगी ने किसान मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने भगवा वस्त्र में एक बच्चे को अपनी दादी की गोद में बैठा देखा. योगी आदित्यनाथ ने न केवल बच्चे के परिवार से बातचीत की बल्कि छोटे से मासूम बच्चे को उन्होंने गोद में लिया और उससे बातचीत भी करने लगे. इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने उसे चॉकलेट दी. योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में कई बार बच्चों को प्यार करते हुए दिखाई दिए. उनकी इन तस्वीरों की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
![YOGI ADITYANATH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/23501497_new-3.jpg)
स्कूल में बच्चों के साथ खेलने लगे योगी: सीएम योगी की एक और तस्वीर सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल पैतृक गांव पंचूर में शादी समारोह के दौरान सीएम योगी जैसे ही परिवार की भीड़ से निकले तो उन्हें एक छोटी सी बच्ची अपने पिता की गोद में दिखी. योगी आदित्यनाथ ने बच्ची को चॉकलेट दी और उसका हाथ पकड़कर स्नेह करने लगे. अपने इस भ्रमण के दौरान योगी आदित्यनाथ क्षेत्र के कई बच्चों से मिले, जो आसपास के गांव में स्कूल में पढ़ते हैं.
![YOGI ADITYANATH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/23501497_new.jpg)
एक स्कूल कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्यनाथ ने एक बच्चे को उसके पिता के साथ मंच पर बुलाया और उसे अपने हाथों से चॉकलेट दी. इसके बाद अन्य स्कूलों में योगी आदित्यनाथ बच्चों के बीच पहुंचकर बच्चों के साथ वक्त बिताते भी नजर आए. बच्चे भी योगी आदित्यनाथ का स्वागत करने के बाद बेहद खुश दिखाई दिए. इसके एवज में सीएम योगी ने उन्हें चॉकलेट और अन्य उपहार भी दिए.
![YOGI ADITYANATH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/23501497_new-2.jpg)
गौर है कि लगभग 2 साल पहले जब योगी आदित्यनाथ अपने भतीजे के मुंडन समारोह में अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे थे, तो तब भी उनका बच्चों के प्रति प्यार और स्नेह जमकर देखने को मिला था. इस दौरे के दौरान भी कुछ ऐसा ही दिखाई दिया.
ये भी पढ़ेंः योगी आदित्यनाथ की भतीजी की ग्रैंड शादी, वीवीआईपी ने की शिरकत, देखिए EXCLUSIVE तस्वीरें
ये भी पढ़ेंः 10/10 के कमरे में यूपी 'सरकार'! CM चाचा ने भतीजी की शादी में निभाया 'धर्म', पढ़ें दो दिनों का अपडेट