देहरादून: देश की नजर आज दिल्ली चुनाव के नतीजों पर है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को धूल चटा दी है. दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेता चुनाव हार गये हैं. वहीं, बात अगर बीजेपी की करें तो पहली नजर में में भाजपा यहां अकेले दम पर सरकार बनाती दिख रही है. एक ओर जहां बीजेपी के लिए सरकार बनाने की खुशी है, वहीं, दूसरी ओर करोलबाग सीट से बीजेपी के लिए बुरी खबर है. दिल्ली की करोलबाग सीट भाजपा हार गई है. यहां से बीजेपी के दिग्गज नेता दुष्यंत गौतम चुनावी मैदान में थे.
दुष्यंत गौतम की गिनती बीजेपी के दिग्गज नेताओं में होती है. दुष्यंत गौतम उत्तराखंड बीजेपी के प्रभारी है. उत्तराखंड में बीजेपी की जीत में दुष्यंत गौतम का बड़ा हाथ रहा. उनकी संगठन पर पकड़ का ही नतीजा रहा कि बीजेपी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जीत का इतिहास रचा. दुष्यंत गौतम की सांगठनिक क्षमता बेजोड़ है. उनकी कार्यशैली, मिलनसार स्वभाव उन्हें संगठन में शीर्ष पर पहुंचाता है. इसके अलावा ग्रास रूट प्लानिंग में भी दुष्यंत अव्वल हैं.
लोकसभा चुनाव में भी दुष्यंत गौतम ने उत्तराखंड में कमाल किया. दुष्यंत गौतम के नेतृत्व में ही लोकसभा की पांचों सीटें बीजेपी को खाते में आई. दुष्यंत गौतम के एक के बाद एक करिश्मे को देखते हुए बीजेपी ने उन्हें करोलबाग से चुनावी मैदान में उतारा. इस चुनाव में दुष्यंत गौतम ने भी जान लगा दी. इसके बाद भी दुष्यंत गौतम चुनाव नहीं जीत सके. करोलबाग सीट पर आम आदमी पार्टी के विशेष रवि ने दुष्यंत गौतम को करारी शिकस्त दी.
बता दें करोल बाग आप का गढ़ रहा है. इसे भेदने के लिए ही बीजेपी ने दुष्यंत गौतम को चुनावी मैदान में उतारा था. इस मुकाबले में बीजेपी, आप कैंडिडेट को टक्कर देती भी नजर आई, मगर इस कड़े मुकाबले में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज कर दुष्यंत गौतम के कई सपने चकने चूर कर दिये.
दिल्ली बीजेपी सीएम फेस की रेस में दुष्यंत गौतम: दुष्यंत गौतम बीजेपी के दिग्गज नेताओं में से एक हैं. : दुष्यंत गौतम बीजेपी के नेशनल जरनल सेक्रेटरी भी है. इसके साथ ही वे दलित समाज से आते हैं. जिसके कारण वे बीजेपी सीएम फेस के तौर पर देखे जा रहे थे. दुष्यंत गौतम की कैडर पर अच्छी पकड़ है. जिसके कारण पार्टी में जब भी कहीं फंसती नजर आती है तो दुष्यंत गौतम को याद किया जाता है. यही कारण है कि इस बार के चुनाव में दुष्यंत गौतम को भी सीएम फेस के रूप में देखा जा रहा था,
पढे़ं-दिल्ली विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड के 2 दिग्गजों ने मारा मैदान, जानें कौन कहां से जीता -