नैनीताल: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा नैनीताल और विश्व प्रसिद्ध बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के लिए पहुंचे हैं. नैनीताल पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा उन्होंने बाबा नीब करौली महाराज के बारे में काफी सुना था. बाबा के दर्शन करने के लिए वे नैनीताल पहुंचे हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने भाजपा को 27 साल बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित साह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को दिया.
इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा दिल्ली में करीब 30 साल बाद भाजपा सत्ता में आई है. यह भाजपा की ओर से किये जा रहे बेहतर कार्यों का परिणाम है. उन्होंने पीएम मोदी को भी लोकप्रिय प्रधानमंत्री बताया. निजी दौरे पर नैनीताल पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा पूर्व में करीब 15 वर्ष कांग्रेस व इतना ही समय आम आदमी पार्टी के सत्ता में रहने के बाद भाजपा ने दिल्ली में बड़ी वापसी की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश में 140 करोड़ की आबादी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्यार करती है. नरेंद्र मोदी केवल देश के नेता नहीं बल्की विश्व के नेता हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति की राह पर अग्रसर है. मोदी बेहद ही शक्तिशाली व जनप्रिय नेता हैं. अगल-अलग भाषा, वेषभूषा, संस्कृति में बटे देश को एकजुट कर प्रधानमंत्री ने वैश्विक स्तर पर भी देश का स्तर ऊंचा किया है. दिल्ली चुनाव को लेकर वह बोले की भाजपा ने एक बार फिर वापसी की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संगठित होकर की गई मेहनत के बूते भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है. जिसमें गृहमंत्री अमित शाह पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य नेताओं को इसका श्रेय जाता है.
पढे़ं- उत्तराखंड बीजेपी के 'BIG BOSS' को दिल्ली चुनाव में झटका, करोलबाग से चुनाव हारे दुष्यंत गौतम -