राजकोट : गुजरात के राजकोट में 9 महीने की मासूम को एसिड पिलाने के बाद मां ने भी एसिड पी लिया. घटना में मां की मौत हो गई है जबकि मासूम बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना राजकोट जिले के उपलेटा के भीमोरा गांव की है.
बताया जाता है कि 22 साल की मनीषा मकवाना अपने परिवार के साथ राजकोट के उपलेटा के भिमोरा गांव में रहती थी. परिवार में उसकी 9 महीने की बेटी धार्मी के अलावा पति, सास और देवर भी थे. दोपहर में मां-बेटी को छोड़कर परिवार के सभी सदस्य खेत में काम करने चले गए थे. इसी दौरान किसी कारण से मनीषा ने अपनी 9 माह की बेटी धार्मी को एसिड पिला दिया. बेटी को एसिड पिलाने के बाद मनीषा ने खुद भी एसिड पी लिया. एसिड पीने के बाद मनीषा ने खेत में काम करने गए अपने पति जगा मकवाना को फोन किया और घटना के बारे में बताया. इस पर घर पहुंचने के बाद उसके पति ने देखा कि मां-बेटी दोनों की हालत नाजुक थी. इस पर दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज मिलने से पहले ही मां की मौत हो गई, जबकि बेटी की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे इलाज के लिए राजकोट के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.