झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

Jharkhand Election 2024: जानिए बंगाल के भाजपा सांसद ने झारखंड सरकार के बारे में क्या कह दिया - BENGAL MP KHAGEN MURMU

पाकुड़ दौरे पर आए पश्चिम बंगाल के सांसद ने झारखंड सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने जनता को ठगा है.

West Bengal MP Khagen Murmu statement on Jharkhand government
पाकुड़ में कार्यकर्ता सम्मेलन में बंगाल के सांसद खगेन मुर्मू (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 26, 2024, 5:17 PM IST

Updated : Oct 26, 2024, 5:31 PM IST

पाकुड़: भारतीय जनता पार्टी के विधानसभास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित एक होटल के सभागार में किया गया. आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल के उत्तर मालदा के सांसद खगेन मुर्मू, एनडीए घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता और आजसू प्रत्याशी ने भाग लिया.

मौजूद कार्यकर्ता सम्मेलन में पाकुड़ विधानसभा के आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम का अभिनंदन किया गया और कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर गठबंधन प्रत्याशी को जिताने पर चर्चा की गई. सांसद ने सभी कार्यकर्ताओं को आपसी तालमेल बनाने, 20 नवंबर को भाजपा के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने की अपील की. इस मौके पर मौजूद लोगों ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा.

पाकुड़ में कार्यकर्ता सम्मेलन में बंगाल के सांसद खगेन मुर्मू (ईटीवी भारत)

सम्मेलन के उपरांत भाजपा सांसद खगेन मुर्मू ने कहा कि झारखंड में बीते पांच साल से असामाजिक तत्वों की सरकार चल रही थी. इस सरकार ने झारखंड के लोगों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थी उसे लूटने और लुटवाने का काम किया है, जिस कारण आज यहां की जनता त्रस्त है. सांसद ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में सभी 81 सीटों पर एनडीए की जीत होगी. सांसद ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता चुनावी मैदान में हैं और इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकेगे.

वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय, रुपेश भगत, दुर्गा मरांडी, संपा साहा के अलावा आजसू सहित सभी घटक दलों के नेताओं ने कार्यकर्ताओ को संबोधित किया और पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों स जिताने की अपील की.

Last Updated : Oct 26, 2024, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details