रांचीः क्रिसमस और नववर्ष को यादगार बनाने के लिए रांची का दशम, जोन्हा और हुंडरु फॉल हमेशा से सैलानियों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन रहा है. दिसंबर का माह शुरु होते ही यहां भीड़ जुटने लगती है. 15 जनवरी तक तीनों जलप्रपात सैलानियों से गुलजार रहते हैं. यहां झारखंड के अलग-अलग शहरों के अलावा पश्चिम बंगाल और ओड़िशा से भी पर्यटक पहुंचते हैं. आप भी अगर अपने परिवार और मित्रों के साथ यहां जाने की सोच रहे हैं तो थोड़ी सतर्कता के साथ जाएं.
सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे
रांची के तीनों फॉल हैं तो बेहद ही खूबसूरत लेकिन इनकी सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है. झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन को इसकी कोई चिंता नहीं है. क्योंकि यहां ना लाइफ सेविंग जैकेट है और ना ही रिंगर. अगर कोई डूबने लगे तो पर्यटक मित्र अपनी जान जोखिम में डालकर बचाने की कोशिश करते हैं.
तीनों फॉल में कई घटनाएं घट चुकी हैं. एक माह पूर्व हुंडरु फॉल में पश्चिम बंगाल के एक युवक की पानी में डूबने से मौत हुई थी. कुछ माह पूर्व दशम फॉल में पटना के युवक की डूबने से मौत हो चुकी है.
तीनों फॉल में बदहाली की है लंबी फेहरिस्त
आपको जानकार हैरानी होगी कि तीनों पर्यटन स्थलों को राज्य सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल का तमगा दे रखा है. लेकिन बदहाली ऐसी कि यहां सैलानियों के लिए पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है. हुंडरु में बाथरुम है तो पानी नहीं है.
पर्यटक मित्रों का दर्द
दशम फॉल में 22, जोन्हा फॉल में 13 और हुंडरु फॉल में 15 पर्यटक मित्र तैनात हैं. सारी जिम्मेदारी इन्हीं के कंधों पर है. लेकिन इनको ना तो आई कार्ड दिया गया है और ना वर्दी. साल 2018 में सभी पर्यटक मित्रों को दो जोड़ी वर्दी और जूते दिए गये थे. अब जूते और कपड़े फट चुके हैं. खाकी वर्दी नहीं होने के कारण व्यवस्था संभालने के दौरान काफी परेशानी होती है. पर्यटक आई कार्ड मांगते हैं. नशे में पहुंचे पर्यटक ज्यादा परेशानी खड़ी करते हैं.
कैसे व्यवस्था संभाल रहे हैं पर्यटन मित्र
दशम फॉल के पर्यटक मित्र जोगेश अहिर ने बताया कि डेंजर जोन को रेड रिबन से घेर दिया गया है. चट्टानों पर भी पेंटिंग की गई है. कुछ पर्यटक मित्र डेंजर जोन के आसपास नजर बनाए रखते हैं.
सीटी बजाकर लोगों को डेंजर जोन की तरफ जाने से रोका जाता है. दशम फॉल पनसताम गांव में आता है जो खूंटकटी गांव है. यहां ग्राम प्रधान के स्तर पर पार्किंग रसीद काटा जाता है. पार्किंग की वसूली गांव के लोग करते हैं. पैसे का इस्तेमाल ग्रामीणों की मदद में होता है.
हुंडरू और जोन्हा में पार्किंग की जिम्मेदारी पर्यटक मित्रों की होती है. यहां जेटीडीसी रसीद देता है. एक सैलानी को दस रु. का रसीद लेना पड़ता है. कार पार्किंग के लिए 30 रु. और बाइक के लिए 15 रु. का रसीद कटता है.
सबसे ज्यादा दिक्कत तथाकथित वीआईपी लोगों से होती है. बिना पहचान पत्र दिखाए अक्सर लोग खुद को इसका आदमी तो उसका आदमी बताकर धौंस दिखाते हैं. तीनों स्थल पर डीजे बजाने पर पाबंदी है. शराब पीने की मनाही है. प्लास्टिक और थर्मोकोल के ग्लास-प्लेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते.
अगर आप रांची के किसी भी जलप्रपात में जाएं और किसी तरह की दिक्कत आए तो फौरन पर्यटक मित्रों से संपर्क कर सकते हैं. ये लोग सीटी बजाते नजर आ जाएंगे. गाड़ी पंक्चर होने से लेकर किसी तरह कि कहासुनी के मामले पर्यटन मित्र ही सुलझाते हैं. क्योंकि पर्यटन मित्र वहां के स्थानीय ग्रामीण होते हैं.
पर्यटन विभाग है उदासीन
इन जलप्रपातों पर विभागीय स्तर पर कोई तैयारी नहीं दिखती है. किसी तरह का गाइडलाइन नहीं है. सुविधा के नाम पर शायद ही कुछ आपको दिखे. तीनों जलप्रपात की बुनियादी जरुरतों और पर्यटन मित्रों की तकलीफ पर जेटीडीसी के अधिकारियों से संपर्क की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
हालांकि स्थानीय जिला प्रशासन के द्वारा जलप्रपातों पर पूरी तैयारी के दावे किए जाते हैं. पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा की बात भी कही जाती है. स्थानीय प्रशासन का दावा है कि नए साल का जश्न मनाने आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होने दी जाएगी.
रांची एसएसपी ने चंदन कुमार सिन्हा ने कहा है कि पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. अतिरिक्त सुरक्षबलों की तैनाती की गई है. दशम, जोन्हा, हुंडरू फॉल पर पुलिस सहायता केंद्र खोले जा रहे हैं. पुलिस द्वारा चयनित स्पॉट पर वाहनों की चेकिंग के लिए बेरिकेडिंग भी लगाई जाएगी. नशे में गाड़ी चलाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी.
एसएसपी चंदन सिन्हा ने कहा है कि पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से तत्पर है. सभी थानेदारों को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. लोगों से भी सावधानी बरतने की बात कही गई है. सभी पर्यटन स्थलों पर बोर्ड और फ्लेक्स लगाकर लोगों से अपील की गई है. साथ ही बोर्ड पर स्थानीय थाना प्रभारी और डीएसपी नंबर भी दिया गया है. इमरजेंसी में 100 और 112 पर भी सूचना देने की अपील की गई है.
एसएसपी ने यह भी बताया है कि वैसी जगह जहां डूबने का खतरा रहता है, वहां पर एनडीआरएफ और गोताखोरों को अलर्ट रखा गया है. सैलानियों से अपील की गई है कि वो डेजर स्पॉट की तरफ ना जाएं
दशम फॉल की दूरी राजधानी रांची से करीब 40 किलोमीटर है. यह रांची-जमशेदपुर रोड पर तैमारा घाटी के पास है. जोन्हा फॉल की दूरी राजधानी से करीब 54 किलोमीटर है. रांची से सिल्ली जाने वाले रास्ते पर यह फॉल मौजूद है. पश्चिम बंगाल बॉर्डर से करीब होने की वजह से पुरुलिया और झालदा से बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं.
हुंडरु फॉल की दूरी राजधानी से करीब 58 किलोमीटर है. यहां ओरमांझी या रांची-सिल्ली रोड होते हुए पहुंचा जा सकता है. यहां रामगढ़, हजारीबाग के अलावा बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल से सैलानी पहुंचते हैं. लेकिन व्यवस्था की कमी पर्यटकों को निराश करती है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कई बार कह चुके हैं कि झारखंड को पर्यटन के मानचित्र पर लाना है. क्योंकि प्रकृति ने झारखंड पर असीम कृपा बरसाई है. इसको टूरिस्ट हब बनाने चाहते हैं लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता इसके आड़े आ जाती है.
ये भी पढ़ेंः
पिकनिक स्पॉट पर बढ़ाई गई सुरक्षा, न्यू ईयर पर लोगों को नहीं होगी कोई परेशानी
लारा नदी का आकर्षण, नक्सलियों का आतंक खत्म होने के बाद बन गया है बेहतरीन पिकनिक स्पॉट