हैदराबाद: सर्दी अपने चरम पर है. शीतलहर भी सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ा रही है. वहीं, मौसम विभाग ने जानकारी दी कि राजधानी दिल्ली में सर्दी थोड़ी कम होगी. इसकी वजह निकल रही धूप है. बात उत्तर भारत की करें तो यहां के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां हर रोज कोहरा घना होता जा रहा है. जो आम जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. आइये डालते हैं पूरे देश के मौसम पर एक नजर.
अगले 24 घंटे स्थिति यथावत
मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरा और घना होता जाएगा. आने वाले कुछ दिन ऐसे ही रहेंगे. इसके बाद कुछ बदलाव देखने को मिलेगा. मिनिमम टेम्परेचर बढ़ेगा, जिससे सर्दी थोड़ी कम होगी. वहीं, शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी देखी गई है. वहीं, 23 जनवरी तक बारिश की संभावना भी जताई गई है.
शीतलहर कंपकंपाएगी हाड़
आईएमडी के मुताबिक शीतलहर का चलना जारी रहेगा, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी. कोहरे इतना घना है कि विजिबिलिटी शून्य के करीब है. लोगों को गाड़ी चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ राज्यों जैसे- पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बनेगी. बात पहाड़ी इलाकों की करें तो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी जारी रहेगी.