ETV Bharat / bharat

Delhi Election: दिल्ली में किरायेदारों को भी फ्री बिजली और पानी , केजरीवाल ने किया वादा - FREE ELECTRICITY FOR TENANTS

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली चुनाव के बाद हम ऐसी योजना लेकर आएंगे जिससे किरायेदारों को भी फ्री बिजली और पानी का फायदा मिले.

दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 18, 2025, 1:26 PM IST

Updated : Jan 18, 2025, 3:28 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने बिजली और पानी फ्री किया है. 200 यूनिट तक बिजली फ्री है और 200 से 400 यूनिट तक बिजली हाफ रेट है. बीस हजार लीटर पानी हर महीने फ्री है, लेकिन दुख की बात है कि दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों को फ्री बिजली और फ्री पानी का लाभ नहीं मिलता है. किरायेदार भी दिल्ली के रहने वाले हैं उनको भी बिजली और पानी का फ्री बेनिफिट मिलना चाहिए.

किरायेदार को भी फ्री बिजली और फ्री पानी: केजरीवाल ने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं किरायेदार मुझे घेर लेते हैं, कहते हैं अच्छे स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल, फ्री बस सेवा, फ्री तीर्थ यात्रा का लाभ मिल रहा है, लेकिन फ्री बिजली और पानी का बेनिफिट नहीं मिल रहा है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हम ऐसे ही योजना लेकर आएंगे जिसके तहत दिल्ली में किरायेदार को भी फ्री बिजली और फ्री पानी का लाभ मिलना चालू हो जाएगा. दिल्ली में अधिकतर पूर्वांचल से लोग आते हैं जो किराये पर रहते हैं. किराये पर रहने वाले गरीब लोगों को जब सरकारी सब्सिडी का लाभ नहीं मिलता है तो उन्हें काफी तकलीफ होती है.

फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवा दी: पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी पर एक फिल्म बनी है. फिल्म आज पत्रकारों को दिखानी थी. पत्रकारों के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. आज सुबह पुलिस ने पहुंच कर फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवा दी. पुलिस ने कहा यह स्क्रीनिंग नहीं की जा सकती. फिल्म किसी प्रकार का चुनावी प्रचार नहीं था. भाजपा पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा इस फिल्म से इतनी क्यों डरी हुई है ?

आप नेताओं की जेल भेजने की कहानी: केजरीवाल ने कहा कि मैंने तो फिल्म देखी नहीं, लेकिन मुझे बताया गया कि पिछले पांच साल में आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल भेजा गया. फिल्म नेताओं को जेल भेजने के पीछे की कहानी है. कई रहस्य और षड्यंत्र से यह फिल्म पर्दा उठाती है. जिस तरह से बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल भेजा था उससे यह फिल्म पर्दा उठाती है. यही कारण है कि बीजेपी इतनी डरी हुई है. फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने की हम कड़ी निंदा करते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि फिल्म दिखाने की हमें अनुमति दी जाएगी. पीएम मोदी पर विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म बनाई, उसकी स्क्रीनिंग के लिए क्या चुनाव आयोग से परमिशन ली गई थी?

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने बिजली और पानी फ्री किया है. 200 यूनिट तक बिजली फ्री है और 200 से 400 यूनिट तक बिजली हाफ रेट है. बीस हजार लीटर पानी हर महीने फ्री है, लेकिन दुख की बात है कि दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों को फ्री बिजली और फ्री पानी का लाभ नहीं मिलता है. किरायेदार भी दिल्ली के रहने वाले हैं उनको भी बिजली और पानी का फ्री बेनिफिट मिलना चाहिए.

किरायेदार को भी फ्री बिजली और फ्री पानी: केजरीवाल ने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं किरायेदार मुझे घेर लेते हैं, कहते हैं अच्छे स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल, फ्री बस सेवा, फ्री तीर्थ यात्रा का लाभ मिल रहा है, लेकिन फ्री बिजली और पानी का बेनिफिट नहीं मिल रहा है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हम ऐसे ही योजना लेकर आएंगे जिसके तहत दिल्ली में किरायेदार को भी फ्री बिजली और फ्री पानी का लाभ मिलना चालू हो जाएगा. दिल्ली में अधिकतर पूर्वांचल से लोग आते हैं जो किराये पर रहते हैं. किराये पर रहने वाले गरीब लोगों को जब सरकारी सब्सिडी का लाभ नहीं मिलता है तो उन्हें काफी तकलीफ होती है.

फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवा दी: पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी पर एक फिल्म बनी है. फिल्म आज पत्रकारों को दिखानी थी. पत्रकारों के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. आज सुबह पुलिस ने पहुंच कर फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवा दी. पुलिस ने कहा यह स्क्रीनिंग नहीं की जा सकती. फिल्म किसी प्रकार का चुनावी प्रचार नहीं था. भाजपा पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा इस फिल्म से इतनी क्यों डरी हुई है ?

आप नेताओं की जेल भेजने की कहानी: केजरीवाल ने कहा कि मैंने तो फिल्म देखी नहीं, लेकिन मुझे बताया गया कि पिछले पांच साल में आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल भेजा गया. फिल्म नेताओं को जेल भेजने के पीछे की कहानी है. कई रहस्य और षड्यंत्र से यह फिल्म पर्दा उठाती है. जिस तरह से बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल भेजा था उससे यह फिल्म पर्दा उठाती है. यही कारण है कि बीजेपी इतनी डरी हुई है. फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने की हम कड़ी निंदा करते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि फिल्म दिखाने की हमें अनुमति दी जाएगी. पीएम मोदी पर विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म बनाई, उसकी स्क्रीनिंग के लिए क्या चुनाव आयोग से परमिशन ली गई थी?

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 18, 2025, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.