मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 203 अंकों की गिरावट के साथ 75,735.96 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 22,910.40 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, एनटीपीसी, अडाणी पोर्ट्स, एमएंडएम, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाटा कंज्यूमर के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1 फीसदी की तेजी रही.
- सेक्टोरल फ्रंट पर ऑटो, मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर, रियल्टी, पीएसयू बैंक में 1-1 फीसदी की तेजी रही, जबकि बैंक और आईटी में 0.5-0.5 फीसदी की गिरावट रही.
- भारतीय रुपया गुरुवार को 28 पैसे बढ़कर 86.66 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि मंगलवार को यह 86.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
2025 में अब तक भारत के बेंचमार्क सूचकांक 3 फीसदी से अधिक गिर चुके हैं और सितंबर के अंत में अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से लगभग 13 फीसदी नीचे हैं. इस बीच मिड-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांक अपने शीर्ष स्तरों से क्रमश- 17 फीसदी और 21 फीसदी नीचे आ चुके हैं.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 266 अंकों की गिरावट के साथ 75,672.84 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 22,821.10 पर खुला.