हैदराबाद: सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का इंतजार काफी दिनों से किया जा रहा है, क्योंकि इस इवेंट में साउथ कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग अपनी सबसे महंगी स्मार्टफोन लाइनअप की नई सीरीज को लॉन्च करेगी. सैमसंग ने अपनी इस लॉन्च इवेंट की घोषणा कर दी है और इसका आयोजन 22 जनवरी को अमेरिका में होगा. सैमसंग अपने इस इवेंट में नई एस सीरीज को लॉन्च करने वाला है, जिसमें कम से कम तीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन तो जरूर शामिल होंगे. इनमें Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25+ और Samsung Galaxy S25 Ultra के नाम शामिल हैं.
सैमसंग की नई फ्लैगशिप सीरीज
इन तीनों के अलावा कंपनी अपने इस फ्लैगशिप सीरीज में एक नया फोन जोड़ सकती है, जिसका नाम Samsung Galaxy S25 Flip होने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि, कंपनी ने इस नए फोन के बारे में अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है. बहरहाल, कम से कम तीन नए फ्लैगशिप फोन्स का लॉन्च होना तो तय है. ऐसे में भारत के सैमसंग यूज़र्स इन नए गैलेक्सी फ्लैगशिप फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानने को लेकर काफी उत्सुक हैं. अब एक नई लीक रिपोर्ट के जरिए सैमसंग के इन अपकमिंग फोन्स की भारतीय कीमत का पता चला है.
Samsung Galaxy S25 की भारत में संभावित कीमत
स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देने वाले एक टिप्सटर तरुण वत्स ने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज की भारतीय कीमत की एक रिपोर्ट लीक की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy S25 की कीमत 84,999 रुपये हो सकती है, जिसके साथ 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की सुविधा मिलेगी. इसका दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आ सकता है, जिसकी कीमत 94,999 रुपये हो सकती है. आपको बता दें कि पिछले साल Samsung Galaxy S24 की कीमत 74,999 रुपये से शुरू हुई थी, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट दिया गया था.
Samsung Galaxy S25+ की भारत में संभावित कीमत
Samsung Galaxy S25+ की कीमत पर गौर करें, तो लीक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस फोन की कीमत 1,04,999 रुपये से शुरू हो सकती है, जिसके साथ यूज़र्स को 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा. इस फोन का दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आ सकता है, जिसकी कीमत 1,14,999 रुपये हो सकती है. याद दिला दें कि, पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy S24+ की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये थी.
Here’s what I’m hearing from retail sources,Galaxy S25 Series Indian prices might be
— Tarun Vats (@tarunvats33) January 17, 2025
S25
• ₹84,999: 12+256GB
• ₹94,999: 12+512GB
S25+
• ₹1,04,999: 12+256GB
• ₹1,14,999: 12+512GB
S25 Ultra
• ₹1,34,999: 12+256GB
• ₹1,44,999: 16+512GB
• ₹1,64,999: 16+1TB
Thoughts? pic.twitter.com/HIqBJr6I4e
Samsung Galaxy S25 Ultra की भारत में संभावित कीमत
Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत पर गौर करें तो लीक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इस अपकमिंग फोन की कीमत 1,34,999 रुपये से शुरू हो सकती है, जिसमें यूज़र्स 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिल सकता है. इस फोन का दूसरा वेरिएंट 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आ सकता है, जिसकी कीमत 1,44,999 रुपये हो सकती है. इसके अलावा सैमसंग के इस टॉप मॉडल का एक और वेरिएंट लॉन्च हो सकता है, जिसमें 16GB RAM के साथ 1TB स्टोरेज दी जाने की उम्मीद जताई जा रही है. इस वेरिएंट की कीमत 1,64,999 रुपये हो सकती है. आपको याद दिला दें कि पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत 1,29,999 रुपये से शुरू हुई थी, जिसमें यूज़र्स को 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिला था.
ये भी पढ़ें: