हैदराबाद: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है. देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने और इस पवित्र आयोजन का हिस्सा बनने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. इस दौरान, प्रयागराज की ओर आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है, जिसके कारण कंफर्म टिकट मिलना एक बड़ी चुनौती बन गया है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताएंगे, जिससे बुकिंग करते ही आपको कंफर्म टिकट मिल सकता है.
भारतीय रेलवे ट्रेनों में एसी क्लास और स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट बुकिंग का विकल्प उपलब्ध कराता है. एसी क्लास के लिए बुकिंग विंडो सुबह 10 बजे ओपन होती है. वहीं नॉन एसी क्लास यानी स्लीपर कैटेगरी के लिए तत्काल टिकट बुक करने की विंडो 11 बजे ओपन होती है. अब आइए जानते हैं कैसे आप कंफर्म टिकट पा सकते हैं.
कंफर्म टिकट पाने के लिए यह ट्रिक्स आएंगी काम
मास्टर लिस्ट तैयार रखें
तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान सबसे ज्यादा समय पैसेंजर्स की डिटेल्स यानी नाम, उम्र, लिंग जैसी जानकारी देने में वक्त चला जाता है और इतने समय में सारे टिकट बुक हो जाते हैं. इसलिए अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो IRCTC की वेबसाइट पर एक मास्टर लिस्ट पहले से बनाकर तैयार रखें. आप IRCTC के My Profile Section में जाकर मास्टर लिस्ट बना सकते हैं. आप इस लिस्ट में 20 पैसेंजर्स को एड कर सकते हैं. इससे टाइम की पूरी बचत होती है और कंफर्म टिकट पाने की संभावना भी बढ़ जाती है.
OTP रहित पेमेंट गेटवे का करें इस्तेमाल
आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुकिंग के लिए पेमेंट ऑनलाइन मोड यानी इंटरनेट बैंकिंग या कार्ड से किया जाता है. लेकिन, इंटरनेट बैंकिंग और कार्ड से पेमेंट के दौरान ओटीपी वेरिफिकेशन के चलते देरी हो जाती है. ऐसे में आप ओटीपी रहित पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करें तो बेहतर है जैसे रेलवे ई-वॉलेट, पेटीएम और UPI शामिल हैं। इससे आपकी पेमेंट प्रक्रिया तेजी से पूरी होगी और टिकट बुक होने की संभावना बढ़ जाएगी.
देखा जाता है कि लो इंटरनेट के कारण आईआरसीटीसी के ऐप खुलने में समस्या आती है. खासकर तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान तो लो इंटरनेट के चलते साइट ज्यादा स्लो हो जाती है. ऐसे में आपको तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान हाई इंटरनेट जोन में रहना चाहिए.
यह भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ में अचानक 'गब्बर' नाम का होने लगा अनाउंसमेंट, देखें वीडियो