छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बस्तर में लोकतंत्र के पर्व की तैयारी पूरी, हेलीकॉप्टर से पोलिंग पार्टी रवाना, चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - loksabha election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

बस्तर लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण की वोटिंग को लेकर पोलिंग टीमों को हेलीकॉप्टर से भेज दिया गया है.इसके साथ ही यहां वोटरों की और पोलिंग टीमों की सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं.

The polling team left by helicopter
हेलीकॉप्टर से मतदान दल हुई रवाना

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 16, 2024, 6:19 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 11:05 PM IST

बीजापुर के संवेदनशील मतदान केंद्र

बस्तर/रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग है. मतदान का काउंटडाउन तेज हो गया है. सारी तैयारियां पूरी होने के बाद पोलिंग पार्टी को बस्तर में हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना किया गया है. बस्तर के संवेदनशील और नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान दल को रवाना किया गया है. इसे लेकर रायपुर में मंगलवार को उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेसवार्ता की.

583 मतदान कर्मियों को किया गया रवाना: प्रेसवार्ता के दौरान उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि बस्तर लोकसभा के लिए 56 मतदान दलों के 336 मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से रवाना किया गया है. सभी मतदानकर्मी सकुशल बूथ तक पहुंच चुके हैं. 17 अप्रैल यानी बुधवार को बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और नारायणपुर में 100 मतदान दलों के 583 मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजा जाएगा.

रायपुर में निर्वाचन आयोग की प्रेसवार्ता

बुधवार शाम को थम जाएगा चुनाव प्रचार: बुधवार शाम को पहले चरण के मतदान का चुनाव प्रचार भी थम जाएगा. इससे पहले बस्तर में पोलिंग टीमों को हेलिकॉप्टर से संवेदनशील क्षेत्रों में भेज दिया गया है. मंगलवार को बीजापुर सहित पूरे बस्तर क्षेत्र में पोलिंग टीम को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया. यहां कुल 48 मतदान दल के 253 मतदान कर्मी सुबह 8 बजे रवाना किए गए.


सालों बाद पालनार में होगा मतदान:बीजापुर के पालनार में सालों बाद मतदान कराया जाएगा. ये क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. यहां सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही पूसनार के तीन और भूसापुर, पुजारी कांकेर, कोत्तापल्ली, गलगम जैसे अति संवेदनशील क्षेत्रों में भी मतदान को लेकर पूरी व्यवस्था के साथ दलों को रवाना किया गया है. गर्मी और धूप ज्यादा होने की वजह से सभी को मेडिकल सुविधा भी मुहैया कराई गई है. बीजापुर विधानसभा में संवेदनशील 96,अति संवेदनशील 129 सामान्य 20 मतदान केंद्र हैं.

शिफ्टेड मतदान केन्द्रों में होगी वोटिंग :इस बारे में कलेक्टर अनुराग पांडे ने कहा कि, "पहले कुछ केंद्रों को शिफ्ट किया गया था, लेकिन अब शिफ्टेड केंद्रों में मतदान हो रहा है. इनमें बेचापाल, पालनार, गलगम जैसे कुछ केंद्र शामिल हैं. वहीं, घोर नक्सल प्रभावित गांव पालनार में सुरक्षा बल और कैम्प लगाया गया है. इस कारण गांव के लोग अब भयमुक्त हैं. मतदान दलों की सुरक्षा को देखते हुए, उन्हें सुबह हेलीकॉप्टर से भेजा गया. इसके साथ ही क्षेत्र में मतदान के दौरान सख्त सुरक्षा व्यवस्था है."

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से खास तैयारियां की गई है. वहीं, बस्तर लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार भी बुधवार शाम को थम जाएगा. यहां सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं, ताकि वोटरों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो.

बस्तर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदानकर्मी रवाना, 19 अप्रैल को वोटिंग, कल थम जाएगा चुनाव प्रचार - Bastar Lok Sabha Election 2024
बस्तर के संवेदनशील बूथों पर हेलीकॉप्टर रहेंगे तैनात , मतदान दल और जवानों को किया जाएगा एयरलिफ्ट - Lok Sabha Election 2024
छत्तीसगढ़ में इलेक्शन कमीशन का हाईटेक उपाय, मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से किया जाएगा रवाना - First Phase Voting In Chhattisgarh
Last Updated : Apr 16, 2024, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details