गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के इंदागांव थाना क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. कंडेशर गांव में बस्तर बटालियन और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर हुए हैं. गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है. गरियाबंद पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मुठभेड़ अब भी जारी है. कुछ अन्य नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की भी सूचना है.
नक्सलियों के साथ एनकाउंटर अभी भी जारी है. मुठभेड़ खत्म होने के बाद पूरी स्थिति साफ हो पाएगी. हालात पर हम नजर बनाए हुए हैं. - जितेंद्र चंद्राकर, एएसपी, गरियाबंद
एनकाउंटर में 3 नक्सली ढेर: छत्तीसगढ़ में यह साल 2025 की पहली मुठभेड़ है. छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को साल 2024 में बड़ी कामयाबी भी मिली है. सुरक्षा बल के जवान लगातार बड़े नक्सल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी साल 2024 में अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर कह चुके हैं कि 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ पूरी तरह नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा.
बस्तर में साल 2024 में नक्सल ऑपरेशन: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बीता साल 2024 नक्सलियों पर भारी रहा. अकेले बीजापुर में ही साल 2024 में माओवादियों के खिलाफ फोर्स ने कुल 406 नक्सल ऑपरेशन को अंजाम दिया. इन मुठभेड़ों में 50 से ज्यादा नक्सली मारे गए. कई नक्सली गिरफ्तार हुए और कई माओवादियों ने सरेंडर किया. साल 2024 में बीजापुर में 13 नए कैंप खोले गए.
बात करें सुकमा की तो यहां साल 2024 में 326 माओवादियों ने सरेंडर किया. सुरक्षाबल के जवानों ने 26 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया. 292 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई. साल 2024 में सुकमा में 11 नए सुरक्षा कैंप खोले गए.
दो कमांडो हुए थे जख्मी: साल 2024 दिसंबर में सीआरपीएफ के दो कोबरा कमांडो नक्सलियों के साथ गोलीबारी में घायल हो गए थे. घटना उस वक्त हुई जब वे छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के वन क्षेत्र में स्थापित एक अग्रिम बेस की सुरक्षा कर रहे थे. एक अलग घटना में बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेंद्रा-पुन्नूर के जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए. मौके से कुल दो 12 बोर की बंदूकें, नक्सली वर्दी, साहित्य, विस्फोटक और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई .
गढ़चिरौली में मिली है बड़ी कामयाबी: बुधवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 1 करोड़ रुपये के इनामी विमला चंद्र सिदम उर्फ तारक्का समेत 11 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. 8 महिलाओं और 3 पुरुषों समेत 11 नक्सलियों ने गढ़चिरौली पुलिस मुख्यालय में आत्मसमर्पण किया. इन सभी पर कुल 1 करोड़ रुपये से अधिक का इनाम था. छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इन पर इनाम घोषित किया था.आत्मसमर्पण करने वालों में दंडकारण्य जोनल कमेटी की प्रमुख और 34 साल से नक्सलवाद में शामिल भूपति की पत्नी तारक्का सिदम भी शामिल थी.