ETV Bharat / state

कलेक्टर संजय अग्रवाल बने राजनांदगांव के प्रशासक, नगर निगम परिषद का खत्म हुआ कार्यकाल - SANJAY AGARWAL BECAME ADMINISTRATOR

पहली बार ऐसा होगा जब नगर निगम राजनांदगांव का कामकाज प्रशासक के जिम्मे रहेगा.

Collector Sanjay Agarwal became administrator
नगर निगम परिषद का खत्म हुआ कार्यकाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 3, 2025, 9:54 PM IST

राजनांदगांव: नगर निगम परिषद का कार्यकाल खत्म हो गया. शुक्रवार से नगर निगम के कामकाज का जिम्मा बतौर प्रशासक यानि कलेक्टर संजय अग्रवाल के पास रहेगा. राजनांदगांव के इतिहास में यह पहली दफा होगा जब नगर निगम राजनांदगांव का कामकाज प्रशासक के हवाले किया गया. राज्य सरकार ने जिला कलेक्टरों को प्रशासक बनाया है. कलेक्टर संजय अग्रवाल ने नगर निगम के प्रशासक के तौर पर आज पदभार ग्रहण किया.

कलेक्टर बने प्रशासक: आगामी महापौर के चुनाव तक प्रशासक ही नगर निगम की जिम्मेदारियों को संभालेंगे. जब तब आचार संहिता नहीं लग जाती है प्रशासक ही सभी फैसले करेंगे. टेंडर की जो प्रक्रिया होगी उसे प्रशासक ही कराएंगे. एमआईसी और सामान्य सभा की ओर से लिए जाने वाले निर्णय करने का अधिकार भी प्रशासक के पास रहेगा. आचार संहिता लागू होने के बाद नए काम पर रोक जरुर लग जाएगी.

नगर निगम परिषद का खत्म हुआ कार्यकाल (ETV Bharat)

नए काम पर रहेगी रोक: प्रदेश सरकार ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया था.चूंकि पांच साल पहले शहर सरकार ने 3 जनवरी को ही शपथ ली थी इसलिए उसे 2 जनवरी तक काम करने का अवसर दिया गया. कलेक्टर और नगर निगम प्रशासक संजय अग्रवाल ने कहा कि राजनांदगांव नगर निगम में पुराने परिषद का कार्यकाल 2025 तक था. उनका कार्यकाल 2025 को समाप्त हुआ इसके बाद राज्य शासन की अधिसूचना है कि कलेक्टर को प्रशासक के तौर पर नियुक्त किया गया है.

छत्तीसगढ़ की 47 नगर पालिकाओं में प्रशासक नियुक्त, जानें कब खत्म होगा कार्यकाल
छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में खत्म हो रहा मेयर का कार्यकाल, अब कलेक्टर संभालेंगे चार्ज

चिरमिरी का दशरथ मांझी: पानी के लिए 14 साल की उम्र में उठाया कुदाल और फावड़ा, 27 साल की मेहनत से बनाया तालाब

राजनांदगांव: नगर निगम परिषद का कार्यकाल खत्म हो गया. शुक्रवार से नगर निगम के कामकाज का जिम्मा बतौर प्रशासक यानि कलेक्टर संजय अग्रवाल के पास रहेगा. राजनांदगांव के इतिहास में यह पहली दफा होगा जब नगर निगम राजनांदगांव का कामकाज प्रशासक के हवाले किया गया. राज्य सरकार ने जिला कलेक्टरों को प्रशासक बनाया है. कलेक्टर संजय अग्रवाल ने नगर निगम के प्रशासक के तौर पर आज पदभार ग्रहण किया.

कलेक्टर बने प्रशासक: आगामी महापौर के चुनाव तक प्रशासक ही नगर निगम की जिम्मेदारियों को संभालेंगे. जब तब आचार संहिता नहीं लग जाती है प्रशासक ही सभी फैसले करेंगे. टेंडर की जो प्रक्रिया होगी उसे प्रशासक ही कराएंगे. एमआईसी और सामान्य सभा की ओर से लिए जाने वाले निर्णय करने का अधिकार भी प्रशासक के पास रहेगा. आचार संहिता लागू होने के बाद नए काम पर रोक जरुर लग जाएगी.

नगर निगम परिषद का खत्म हुआ कार्यकाल (ETV Bharat)

नए काम पर रहेगी रोक: प्रदेश सरकार ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया था.चूंकि पांच साल पहले शहर सरकार ने 3 जनवरी को ही शपथ ली थी इसलिए उसे 2 जनवरी तक काम करने का अवसर दिया गया. कलेक्टर और नगर निगम प्रशासक संजय अग्रवाल ने कहा कि राजनांदगांव नगर निगम में पुराने परिषद का कार्यकाल 2025 तक था. उनका कार्यकाल 2025 को समाप्त हुआ इसके बाद राज्य शासन की अधिसूचना है कि कलेक्टर को प्रशासक के तौर पर नियुक्त किया गया है.

छत्तीसगढ़ की 47 नगर पालिकाओं में प्रशासक नियुक्त, जानें कब खत्म होगा कार्यकाल
छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में खत्म हो रहा मेयर का कार्यकाल, अब कलेक्टर संभालेंगे चार्ज

चिरमिरी का दशरथ मांझी: पानी के लिए 14 साल की उम्र में उठाया कुदाल और फावड़ा, 27 साल की मेहनत से बनाया तालाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.