अयोध्या : राम मंदिर में वीआईपी दर्शन व्यवस्था शनिवार से फिर शुरू हो गई है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की भीड़ आने की संभावना को देखते हुए 18 अप्रैल तक वीआईपी दर्शन और पास के माध्यम से होने वाले सुगम दर्शन व्यवस्था पर रोक लगा दी थी और 15 से 18 अप्रैल के बीच बुक हुए आरती पास को भी निरस्त कर दिया था. शनिवार से इस व्यवस्था को फिर से बहाल कर दिया गया है.
एक शिफ्ट में जारी किए जाते हैं 100 पास :श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट विशिष्ट दर्शन व सुगम दर्शन के लिए दो नई श्रेणी बनाई है, जिसमें दो अलग-अलग श्रेणी में दर्शन की सुविधा है. सुबह 7:00 से रात 9:00 बजे के मध्य दो-दो घंटे के समय में 6 शिफ्ट दी जाएगी. सुगम दर्शन के लिए एक शिफ्ट में 100 पास जारी किए जाते हैं, इसमें 20 पास ऑनलाइन बनते हैं. जबकि, 80 पास ट्रस्ट के माध्यम से बनाए जाते हैं. यानी कुल 600 पास जारी किए जाते हैं. इसके साथ ही रामलला की मंगला आरती, भोग आरती और शयन आरती में शामिल होने के लिए भी पास की सुविधा दी जाती है. एक आरती में शामिल होने के लिए लगभग 100 पास जारी किए जाते हैं इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से पास बनाए जा रहे हैं.