दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली आबकारी घोटाला: विनोद चौहान को कोर्ट ने तीन दिन की ईडी हिरासत में भेजा, के. कविता के निजी सचिव से पैसों से भरे बैग लेने का आरोप - Delhi Excise Policy Case - DELHI EXCISE POLICY CASE

दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार आरोपी वकील विनोद चौहान को राउज एवेन्यू कोर्ट ने तीन दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया है. ईडी ने विनोद चौहान को 3 मई को गिरफ्तार किया था.

दिल्ली शराब नीति मामला
दिल्ली शराब नीति मामला (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 4, 2024, 3:07 PM IST

Updated : May 4, 2024, 3:24 PM IST

नई दिल्ली: राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार आरोपी वकील विनोद चौहान को तीन दिनों की ईडी हिरासत में भेज दिया है. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने उन्हें तीन दिन की ईडी हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.

दरअसल, ईडी ने विनोद चौहान को 3 मई को गिरफ्तार किया था. पेशी के बाद ईडी ने आरोपी विनोद चौहान की चार दिनों की हिरासत की मांग की थी. आरोप है कि के कविता के निजी सचिव अशोक कौशिक ने विनोद चौहान को पैसों से भरे बैग दिये थे. विनोद चौहान ने इन पैसों को हवाला के जरिए आम आदमी पार्टी को गोवा चुनावों के लिये भेजा था. ईडी ने कहा कि विनोद चौहान के पास से 1.06 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं.

इस मामले में ईडी ने यह 18वीं गिरफ्तारी की है. इस मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं. सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही है. 3 मई को कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा था कि वो लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई कर सकता है.

वहीं, मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है. उन्होंने दोबारा राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर किया था. कोर्ट ने 30 अप्रैल को सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दिया था. उसके बाद सिसोदिया ने दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर किया है. हाईकोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए ईडी और सीबीआई को नोटिस जारी किया है. बता दें, ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को पूछताछ के बाद उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार किया था. जबकि संजय सिंह को 4 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया था.

Last Updated : May 4, 2024, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details