हरिद्वार (उत्तराखंड): हरिद्वार के हरकी पैड़ी क्षेत्र से करीब एक सप्ताह पहले अपहरण हुई 3 वर्षीय मासूम बच्ची को पुलिस ने शामली से सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने मामले में अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया है. बच्ची का अपहरण भीख मांगने और मंगवाने के लिए किया गया था. पुलिस अपहरणकर्ता के साथियों की खोजबीन कर रही है.
उत्तर प्रदेश के संभल निवासी महेंद्र पुत्र यादराम ने 1 अप्रैल को हरिद्वार कोतवाली नगर में तहरीर दी थी कि वह हरिद्वार बेटे का मुंडन संस्कार करवाने आया था. बेटे के मुंडन संस्कार के दौरान उसकी 3 वर्षीय बेटी लापता हो गई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धारा 363 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया. एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बच्ची की सकुशल बरामदगी के लिए तत्काल पुलिस टीमें गठित की और मॉनिटरिंग का जिम्मा खुद अपने हाथों में लिया.
पुलिस ने शुरुआती दौर में घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो बैग टांगे एक अधेड़ बच्ची को अपने कंधे पर बैठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया. संदिग्ध की पहचान के लिए हरिद्वार पुलिस ने सोशल मीडिया का भी उपयोग किया. जिसपर पुलिस को कामयाबी मिली और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र सिंह को 6 अप्रैल को शामली (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया. पुलिस ने अपहरणकर्ता से बच्ची को सकुशल बरामद किया है.