ETV Bharat / bharat

चंपावत में टाइगर का शव मिलने से हड़कंप, वन विभाग कर रहा मौत के कारणों की जांच - TIGER DEATH IN CHAMPAWAT

स्थानीय महिलाओं ने मृत बाघ को देखा, तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई. वन विभाग मौत के कारणों की जांच कर रहा है.

TIGER FOUND DEAD IN CHAMPAWAT
चंपावत में टाइगर का शव मिलने से हड़कंप (FILE PHOTO, ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 11 hours ago

चम्पावत: जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर एक टाइगर का शव मिलने से वन महकमे में हड़कंप मच गया है. एकहथिया नौले के समीप स्थानीय लोगों ने बाघ का शव देखा, तो इसकी सूचना वन अधिकारियों को दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच बाघ के शव को कब्जे में लिया. साथ ही उसकी मौत के कारणों की जांच में जुट गई.

बाघ की उम्र करीब 6 साल, लंबाई 7 फीट: चंपावत डीएफओ नवीन पंत और एसडीओ नेहा चौधरी वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और गहन पड़ताल की. डीएफओ पंत के अनुसार बाघ की मौत प्रथम दृष्टया आपसी संघर्ष में होना लगता है. फिलहाल वन विभाग ने पोस्टमार्टम कराकर बाघ की मौत के कारणों का पता लगाने को कहा है. वन अधिकारियों के अनुसार बाघ की उम्र लगभग 6 साल के करीब है. साथ ही लंबाई सात फीट है. फिलहाल बाघ की मौत स्थानीय लोगों में कोतुहल का विषय है.

लकड़ी लेने जंगल निकली महिलाओं ने देखा बाघ का शव: स्थानीय ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच बाघ के शव को कब्जे में लिया. जानकारी के मुताबिक ढकना गांव की कुछ महिलाएं लकड़ी लेने जंगल गई थीं. महिलाओं ने जब बाघ रास्ते में पड़ा हुआ देखा तो वह काफी भयभीत हो गईं. जिसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई. सूचना मिलने पर डीएफओ चंपावत नवीन पंत और एसडीओ नेहा चौधरी वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे.

बाघ के शव पर खरोंच के निशान हैं. बाघ की मौत की वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चल सकेगा. अलबत्ता बाघ के DNA की जांच भारतीय वन्य जीव संस्था देहरादून में की जाएगी. बाघ का बिसरा जांच के लिए IVRI बरेली भेजा जाएगा. फिलहाल वन विभाग बाघ की मौत के कारणों की जांच में जुट चुका है. -डीएफओ नवीन पंत-

चंपावत के पशु अस्पताल भेजा गया बाघ का शव: अधिकारियों ने मौका मुआयना कर बाघ के शव को पोस्टमार्टम के लिए चंपावत के पशु अस्पताल पहुंचाया. डीएफओ नवीन पंत ने बताया कि मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि आपसी संघर्ष में बाघ की मौत हुई है. डीएफओ ने उप प्रभागीय वनाधिकारी नेहा चौधरी को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं. डीएफओ नवीन पंत ने बताया कि नर बाघ की उम्र करीब 6 वर्ष और लंबाई करीब 7 फिट है. मौत आपसी संघर्ष में होना लगता है या किसी अन्य हादसे की वजह से बाघ की जान गई है. इसका पता फिलहाल लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बाघों की मौत के हैरान करने वाले आंकड़े: उत्तराखंड में हर साल 11 ने तोड़ा दम, देशभर की संख्या हजार पार

ये भी पढ़ें- कई राज्यों की सरहदें पार कर चुका ये टाइगर, गंगा-यमुना क्रॉस करने वाले इकलौते बाघ की तलाश

ये भी पढ़ें-बेतालघाट में बाघ ने महिला को बनाया निवाला, ग्रामीणों में आक्रोश

चम्पावत: जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर एक टाइगर का शव मिलने से वन महकमे में हड़कंप मच गया है. एकहथिया नौले के समीप स्थानीय लोगों ने बाघ का शव देखा, तो इसकी सूचना वन अधिकारियों को दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच बाघ के शव को कब्जे में लिया. साथ ही उसकी मौत के कारणों की जांच में जुट गई.

बाघ की उम्र करीब 6 साल, लंबाई 7 फीट: चंपावत डीएफओ नवीन पंत और एसडीओ नेहा चौधरी वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और गहन पड़ताल की. डीएफओ पंत के अनुसार बाघ की मौत प्रथम दृष्टया आपसी संघर्ष में होना लगता है. फिलहाल वन विभाग ने पोस्टमार्टम कराकर बाघ की मौत के कारणों का पता लगाने को कहा है. वन अधिकारियों के अनुसार बाघ की उम्र लगभग 6 साल के करीब है. साथ ही लंबाई सात फीट है. फिलहाल बाघ की मौत स्थानीय लोगों में कोतुहल का विषय है.

लकड़ी लेने जंगल निकली महिलाओं ने देखा बाघ का शव: स्थानीय ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच बाघ के शव को कब्जे में लिया. जानकारी के मुताबिक ढकना गांव की कुछ महिलाएं लकड़ी लेने जंगल गई थीं. महिलाओं ने जब बाघ रास्ते में पड़ा हुआ देखा तो वह काफी भयभीत हो गईं. जिसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई. सूचना मिलने पर डीएफओ चंपावत नवीन पंत और एसडीओ नेहा चौधरी वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे.

बाघ के शव पर खरोंच के निशान हैं. बाघ की मौत की वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चल सकेगा. अलबत्ता बाघ के DNA की जांच भारतीय वन्य जीव संस्था देहरादून में की जाएगी. बाघ का बिसरा जांच के लिए IVRI बरेली भेजा जाएगा. फिलहाल वन विभाग बाघ की मौत के कारणों की जांच में जुट चुका है. -डीएफओ नवीन पंत-

चंपावत के पशु अस्पताल भेजा गया बाघ का शव: अधिकारियों ने मौका मुआयना कर बाघ के शव को पोस्टमार्टम के लिए चंपावत के पशु अस्पताल पहुंचाया. डीएफओ नवीन पंत ने बताया कि मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि आपसी संघर्ष में बाघ की मौत हुई है. डीएफओ ने उप प्रभागीय वनाधिकारी नेहा चौधरी को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं. डीएफओ नवीन पंत ने बताया कि नर बाघ की उम्र करीब 6 वर्ष और लंबाई करीब 7 फिट है. मौत आपसी संघर्ष में होना लगता है या किसी अन्य हादसे की वजह से बाघ की जान गई है. इसका पता फिलहाल लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बाघों की मौत के हैरान करने वाले आंकड़े: उत्तराखंड में हर साल 11 ने तोड़ा दम, देशभर की संख्या हजार पार

ये भी पढ़ें- कई राज्यों की सरहदें पार कर चुका ये टाइगर, गंगा-यमुना क्रॉस करने वाले इकलौते बाघ की तलाश

ये भी पढ़ें-बेतालघाट में बाघ ने महिला को बनाया निवाला, ग्रामीणों में आक्रोश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.