ETV Bharat / state

ऋषिकेश में बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से पुलिस पिकेट के उड़े परखच्चे, बाल-बाल बची कई लोगों की जान - TRACTOR TROLLEY ACCIDENT

ऋषिकेश में बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस पिकेट से टकराकर पलट गया. हादसे में चालक घायल हो गया.

Rishikesh tractor trolley accident
पुलिस पिकेट से टकराई ट्रैक्टर ट्रॉली (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 15, 2025, 9:56 AM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश के मुनि की रेती में पीडब्लूडी तिराहे के समीप ब्रह्मानंद मोड़ आए दिन हादसों को दावत दे रहा है. कई बार ब्रह्मानंद मोड़ पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. वहीं एक बार फिर खौफनाक हादसे का मंजर सामने आया है. जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस पिकेट से टकरा गई. हादसे का मंजर देख लोगों की रूह कांप गई. घटना के समय किसी तरह लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

पुलिस पिकेट से टकराया ट्रैक्टर ट्राली: ऋषिकेश के ब्रह्मानंद मोड़ पर एक ट्रैक्टर ट्राली ब्रेक फेल होने से बेकाबू हो गया. बेकाबू होने से ट्रैक्टर ट्राली ब्रह्मानंद मोड पर पुलिस पिकेट से टकरा गया. घटना में पुलिस पिकेट के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर ट्राली भी पलट गई. हादसे में ट्रैक्टर ट्राली का चालक घायल हो गया, जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर मौजूद करीब एक दर्जन लोग किसी तरह बच गए.

ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से पुलिस पिकेट के उड़े परखच्चे (Video-ETV Bharat)

लोगों ने भागकर बचाई जान: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली पुलिस पिकेट से टकराया तो उससे दो सेकंड पहले तक पिकेट के पास करीब एक दर्जन लोग खड़े थे. जो बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली को देख समय रहते भाग खड़े हुए. जिससे उनकी जान बच गई. पल भर भी यदि देरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. ये पूरा हादसा एक घर में लगे सीसीटीवी की फुटेज में कैद हो गया. जिसके बाद हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मुनिकीरेती के इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश के मुनि की रेती में पीडब्लूडी तिराहे के समीप ब्रह्मानंद मोड़ आए दिन हादसों को दावत दे रहा है. कई बार ब्रह्मानंद मोड़ पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. वहीं एक बार फिर खौफनाक हादसे का मंजर सामने आया है. जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस पिकेट से टकरा गई. हादसे का मंजर देख लोगों की रूह कांप गई. घटना के समय किसी तरह लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

पुलिस पिकेट से टकराया ट्रैक्टर ट्राली: ऋषिकेश के ब्रह्मानंद मोड़ पर एक ट्रैक्टर ट्राली ब्रेक फेल होने से बेकाबू हो गया. बेकाबू होने से ट्रैक्टर ट्राली ब्रह्मानंद मोड पर पुलिस पिकेट से टकरा गया. घटना में पुलिस पिकेट के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर ट्राली भी पलट गई. हादसे में ट्रैक्टर ट्राली का चालक घायल हो गया, जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर मौजूद करीब एक दर्जन लोग किसी तरह बच गए.

ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से पुलिस पिकेट के उड़े परखच्चे (Video-ETV Bharat)

लोगों ने भागकर बचाई जान: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली पुलिस पिकेट से टकराया तो उससे दो सेकंड पहले तक पिकेट के पास करीब एक दर्जन लोग खड़े थे. जो बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली को देख समय रहते भाग खड़े हुए. जिससे उनकी जान बच गई. पल भर भी यदि देरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. ये पूरा हादसा एक घर में लगे सीसीटीवी की फुटेज में कैद हो गया. जिसके बाद हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मुनिकीरेती के इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.