ETV Bharat / state

जेल की बैरक नंबर 9 से हॉस्पिटल के कमरा नंबर 1 में पहुंचे चैंपियन, सेहत में हो रहा सुधार - UMESH KUMAR CONTROVERSY

प्रणव सिंह चैंपियन की जेल में तबीयत खराब होने के बाद उनको हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जहां उनकी सेहत में सुधार है.

Former MLA Kunwar Pranav Singh Champion
खानपुर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 16, 2025, 10:57 AM IST

हरिद्वार: जिला कारागार हरिद्वार में बंद खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत बिगड़ने से वो जेल के बैरक नंबर 9 से जिला अस्पताल के कमरा नंबर 1 में पहुंचे हैं. जहां उनका उपचार चल रहा है. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को लूजमोशन (दस्त) की शिकायत के चलते हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. वहीं चैंपियन की सेहत में सुधार बताया जा रहा है. डॉक्टर उनके टेस्टों की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं पुलिस ने हॉस्पिटल परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं.

चैंपियन के सेहत में सुधार, ब्लड टेस्ट की जांच का इंतजार: देर रात अस्पताल में एडमिट हुए कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की सेहत में अब सुधार आने लगा है. जानकारी देते हुए हरिद्वार के जिला अस्पताल के सीएमएस विकास दीप ने बताया कि बीते देर रात कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को जिला कारागार से हरिद्वार के जिला अस्पताल में लाया गया था. इस दौरान उन्होंने अपनी चेस्ट में समस्या और लूजमोशन के साथ ब्लड आने की शिकायत बताई थी.

तबीयत खराब होने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती हुए प्रणव सिंह चैंपियन (Video-ETV Bharat)

जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे डॉक्टर: चेस्ट की समस्या के लिए उनका रात को ही ईसीजी कर लिया गया था, जोकि नॉर्मल आया है. वहीं सुबह ब्लड सैंपल लेकर अब उनकी अन्य जांच कराई जा रही है. फिलहाल उनकी हालत स्टेबल बताई है. उन्होंने कहा कि अब चैंपियन की सेहत में सुधार है. बाकी टेस्टों के रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. यदि आवश्यकता पड़ती है तो उन्हें हायर सेंटर के लिए भेजा जाएगा.

गौरतलब है कि दो सप्ताह पहले, खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग के आरोप में चैंपियन को गिरफ्तार किया गया था. घटना के बाद, उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. वहीं, खानपुर विधायक उमेश कुमार को से जमानत मिल गई थी.

सोशल मीडिया का विवाद फायरिंग तक पहुंच गया था, इस दौरान क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण बन गया था. फायरिंग की इस घटना में चैंपियन और उनके समर्थकों पर उमेश कुमार के कार्यालय पर हमला करने का आरोप है. जबकि उमेश कुमार के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.
पढ़ें-

हरिद्वार: जिला कारागार हरिद्वार में बंद खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत बिगड़ने से वो जेल के बैरक नंबर 9 से जिला अस्पताल के कमरा नंबर 1 में पहुंचे हैं. जहां उनका उपचार चल रहा है. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को लूजमोशन (दस्त) की शिकायत के चलते हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. वहीं चैंपियन की सेहत में सुधार बताया जा रहा है. डॉक्टर उनके टेस्टों की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं पुलिस ने हॉस्पिटल परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं.

चैंपियन के सेहत में सुधार, ब्लड टेस्ट की जांच का इंतजार: देर रात अस्पताल में एडमिट हुए कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की सेहत में अब सुधार आने लगा है. जानकारी देते हुए हरिद्वार के जिला अस्पताल के सीएमएस विकास दीप ने बताया कि बीते देर रात कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को जिला कारागार से हरिद्वार के जिला अस्पताल में लाया गया था. इस दौरान उन्होंने अपनी चेस्ट में समस्या और लूजमोशन के साथ ब्लड आने की शिकायत बताई थी.

तबीयत खराब होने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती हुए प्रणव सिंह चैंपियन (Video-ETV Bharat)

जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे डॉक्टर: चेस्ट की समस्या के लिए उनका रात को ही ईसीजी कर लिया गया था, जोकि नॉर्मल आया है. वहीं सुबह ब्लड सैंपल लेकर अब उनकी अन्य जांच कराई जा रही है. फिलहाल उनकी हालत स्टेबल बताई है. उन्होंने कहा कि अब चैंपियन की सेहत में सुधार है. बाकी टेस्टों के रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. यदि आवश्यकता पड़ती है तो उन्हें हायर सेंटर के लिए भेजा जाएगा.

गौरतलब है कि दो सप्ताह पहले, खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग के आरोप में चैंपियन को गिरफ्तार किया गया था. घटना के बाद, उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. वहीं, खानपुर विधायक उमेश कुमार को से जमानत मिल गई थी.

सोशल मीडिया का विवाद फायरिंग तक पहुंच गया था, इस दौरान क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण बन गया था. फायरिंग की इस घटना में चैंपियन और उनके समर्थकों पर उमेश कुमार के कार्यालय पर हमला करने का आरोप है. जबकि उमेश कुमार के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.
पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.